Site icon hindi.revoi.in

42 साल की हुई अभिनेत्री नरगिस फाखरी, ‘रॉकस्टार’ से रखा था बॉलीवुड में कदम

Social Share

मुंबई, 20 अक्टूबर। बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी आज 42 वर्ष की हो गई। नरगिस फाखरी का जन्म 20 अक्टूबर 1979 को क्वीन्स, न्यूयॉर्क में हुआ था। नरगिस की मां मेरी चेक क्रिश्चियन थीं जबकि पिता मोहम्मद फखरी पाकिस्तानी थे। जब नरगिस सात साल की थी तो उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। अमेरिका नेक्सट टॉप मॉडल का हिस्सा रह चुकीं नरगिस फाखरी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2011 में प्रदर्शित इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार’ से की। फिल्म में रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी की जोडी़ को दर्शकों ने बेहद पसंद किया।

वर्ष 2013 में नरगिस फाखरी की दूसरी फिल्म मद्रास कैफ प्रदर्शित हुई। इस फिल्म में नरगिस फाखरी ने संजीदा अभिनय निभाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद नरगिस ‘मैं तैरा हीरो’, ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ और ‘किक’ जैसी फिल्मों में भी नजर आईं।
नरगिस ने फिल्म ‘स्पाय’ के जरिये हॉलीवुड डेब्यू भी किया। नरगिस की करियर की अन्य फिल्मो में अजहर, हाउसफुल-3, बैंजो और अमावस जैसी फिल्में शामिल हैं। नरगिस सोशल मीडिया साइट पर भी काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज पोस्ट करती रहती हैं।

Exit mobile version