Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम करेंगे बॉलीवुड में एंट्री

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 3 अक्टूबर। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं। इब्राहिम जल्द ही एक फिल्म में करण जौहर को असिस्ट करेंगे। इब्राहिम की इस फिल्म से अभिनेता के तौर पर नहीं बल्कि असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर शुरुआत हो रही है। फिल्म का नाम ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ है, जिसमें करण के असिस्टेंट इब्राहिम होंगे।

सैफ अली खान ने कहा, “इब्राहिम, करण जौहर को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी’ में असिस्ट कर रहा है। वो उनसे अपने आइडिया शेयर करता है और सपनों के बारे में बात करता है।” गौरतलब है कि फिल्म ‘रॉकी और रानी’ में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी लीड रोल में नजर आने वाली है। उनके अलावा फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी जैसे कलाकार भी नजर आयेंगे।

Exit mobile version