Site icon hindi.revoi.in

साउथ की फिल्मों और सुपरस्टार्स को लेकर कंगना ने कही ये बड़ी बात

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 25 जनवरी। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने साउथ के स्टार्स और उनकी फिल्मों पर अपनी राय रखी है। कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए बताया है कि साउथ के सुपरस्टार्स और साउथ की फिल्में क्यों इतनी पॉपुलर होती जा रही हैं। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साउथ फिल्मों के हिट होने का कारण शेयर किया है। उन्होंने इसकी चार वजह बताईं हैं, उन्होंने लिखा है कि कुछ कारण जिसकी वजह से साउथ कंटेंट और सुपरस्टार्स का इतना रेज है।

पहला तो ये है कि वो अपनी भारतीय संस्कृति की जड़ो से जुड़े हुए हैं। वो अपने परिवार और रिश्ते को लेकर पश्चिमी नहीं पारंपरिक हैं। इनका जुनून और काम का तरीका एकदम यूनिक है। अंत मे साउथ और बॉलीवुड दोनों को नसीहत देते हुए लिखा कि खुद को भ्रष्ट करने के लिए बॉलीवुड को अनुमति नहीं देना चाहिए।

कंगना फिलहाल ‘टीकू वेड्स शेरू’ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये फिल्म उनके प्रोडक्शन कंपनी में बन रही है और इसमें उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी की काम कर रहे हैं। इसके अलावा वो धाकड़ और तेजस जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी। ये दोनों फिल्में जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।

Exit mobile version