Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : ऋतिक ने ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ के लिए आयुष्मान खुराना की तारीफ, जानें क्या कहा?

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 13 दिसम्बर। बॉलीवुड के माचो हीरो ऋतिक रौशन ने फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ के लिए आयुष्मान खुराना की तारीफ की है। आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर स्टारर फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऋतिक ने इस फिल्म के लिये आयुष्मान खुराना की तारीफ की है।

ऋतिक ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, “आयुष्मान आप भारतीय सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं मेरे दोस्त !! मुझे इस तरह से इंस्पायर हुए एक लंबा समय हो गया है। अपनी फिल्म और काम से मुझे इंस्पायर करने के लिए धन्यवाद। आप एक्सट्राऑर्डनरी हैं! बहुत-बहुत बधाई!”

ऋतिक ने आयुष्मान को बताया असाधारण एक्टर

आयुष्मान को एक असाधारण एक्टर बताते हुए, ऋतिक ने ट्विटर पर लिखा, ‘आप इंडियन सिनेमा के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं मेरे दोस्त!! मुझे इस तरह से प्रेरित हुए लंबा समय हो गया है। जब ऐसा होता है, तो मुझे अच्छा लगता है! मुझे इस तरह से प्रेरित करने के लिए धन्यवाद. आप असाधारण हैं! बहुत-बहुत बधाई! बड़ी झप्पी’।

आयुष्मान ने ऋतिक रोशन को जवाब में लिखा, ‘भाई, आपको भी बड़ी सी झप्पी। यह वाकई में बहुत मायने रखता है! आपका शुक्रिया!’ वाणी के काम की तारीफ करते हुए ऋतिक ने ट्वीट किया, ‘मेरी प्यारी वाणी! आप ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ के दिल और आत्मा थे। आप बहुत अच्छे हैं! आपके जैसा टैलेंट बहुत कम है। आप ब्रिलिएंट से कम नहीं हैं। इतना रियल और स्ट्रॉन्ग, फिर भी नाजुक। मैं फैन बन गया! तुम्हें प्यार। अब जाओ जश्न मनाओ!!’

गौरतलब है कि ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में आयुष्मान बॉडी बिल्डर के अवतार में नजर आ रहे हैं। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पहली बार आयुष्मान-वाणी की जोड़ी पर्दे पर दिखाई दी है।

Exit mobile version