Site icon hindi.revoi.in

जूनियर एनटीआर के साथ तेलुगु फिल्म में काम करेगी आलिया भट्ट

Social Share

मुंबई, 31 जनवरी। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ तेलुगु फिल्म में काम करती नजर आयेंगी। आलिया भट्ट ने एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ में जूनियर एनटीआर के साथ काम किया है। आलिया भट्ट ने एक और तेलुगु फिल्म साइन कर ली है।

‘आरआरआर’ के बाद जूनियर एनटीआर और आलिया में भी काफी अच्छी दोस्ती हो गई है। बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ नजर आयेंगी।इस फिल्म को कोरताला शिवा निर्देशित कर रहे हैं। शिवा जूनियर एनटीआर के दोस्त हैं। इससे पहले दोनों ने साथ में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जनता गैराज’ में काम किया है।

बता दें, आलिया की तेलुगु सिनेमा एंट्री ये बता रही हैं कि वो अब एक-दो फ़िल्में करके वापस नहीं लौटेंगी, बल्कि वहां भी बॉलीवुड की तरह कमाल करेंगे। वैसे एक्ट्रेस जल्द RRR के अलावा ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, रणवीर सिंह के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और रणबीर कपूर के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्मों में नज़र आ सकती हैं। इसके अलावा वो विजय वर्मा के साथ ‘डार्लिंग्स’ और प्रियंका चोपड़ा-कैटरीना कैफ के साथ ‘जी ले ज़रा’ में नज़र आयेंगी।

Exit mobile version