Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : गोविंदा का नया गाना ‘टन टना टन’ रिलीज, फैंस बोले- आपके जैसा एक्टर…

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 9 अप्रैल। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा का नया गाना ‘टन टना टन’ रिलीज हो गया है। गोविंदा का नया गाना ‘टन टना टन’ रिलीज हो गया है, जिसका जलवा न सिर्फ भारत में बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी खूब देखने को मिल रहा। यह गाना बहुत तेजी से वायरल हो रहा और उनके फैंस उनके गाने पर झूमने को मजबूर हैं। गाने में सुपर स्टार सिंगर मीका सिंह की आवाज है। गोविंदा को इस गाने पर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने जमकर नचाया है।

गोविंदा और गणेश आचार्य पहले भी साथ काम कर चुके हैं और इस बार इस गाने में वे डांस के नए फॉर्मूले के साथ आये हैं, जिसे उनके फैंस और क्रिटक्स भी पसंद कर रहे हैं। गोविंदा का यह गाना उनके अपने यूट्यूब चैनल ‘गोविंदा रोयाल्स’ से रिलीज हुआ है। इस चैनल पर वह लगातार अपने डांस वीडियो शेयर कर रहे हैं।

गोविंदा के नए गाने पर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक फैन ने लिखा- असली टैलेंट को कोई नहीं दबा सकता सर। वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा- गोविंदा सर के टैलेंट का जरुर इस्तेमाल करना चाहिए। एक अन्य यूजर ने कहा- राजा बाबू गोविंदा जैसा एक्टर ना कभी आया है ना कभी आयेगा।

Exit mobile version