Site icon hindi.revoi.in

आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में होगा वर्ल्ड प्रीमियर

Social Share

मुंबई, 17 दिसम्बर। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर होगा। संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का वर्ल्ड प्रीमियर 72वें बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में किया जाएगा। यह फिल्म अगले साल फरवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अजय देवगन फिल्म में कैमियो कर रहे हैं।

संजय लीला भंसाली ने कहा कि गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी मेरे दिल के बहुत करीब रही है और इस सपने को पूरा करने के लिए हमारी टीम ने भरपूर कोशिश की है। प्रतिष्ठित बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का जाना गर्व की बात है। फिल्म का सह-निर्माण पेन स्टूडियो के जयंतीलाल गाडा ने किया है। उन्होंने कहा, “आलिया ने फिल्म में शानदार परफॉर्मेंस दी है और इस प्रोजेक्ट से जुड़ने के लिए अजय देवगन का शुक्रिया। हमें मिस्टर भंसाली के क्राफ्ट में पूरा यकीन था। बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का जाना आनंददायक है। इससे दुनियाभर के दर्शकों तक गंगूबाई काठियावाड़ी पहुंच सकेगी।”

गंगूबाई काठियावाड़ी भारत में 18 फरवरी को रिलीज हो रही है। पहले फिल्म की रिलीज 6 जनवरी थी, मगर एसएस राजामौली की आरआरआर की रिलीज 7 जनवरी फिक्स होने के बाद गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज 18 फरवरी कर दी गयी थी। आरआरआर में भी आलिया भट्ट और अजय देवगन एक अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।

गंगूबाई काठियावाड़ी एस हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ के एक अध्याय से प्रेरित है।गंगूबाई 1960 के दशक के दौरान कमाठीपुरा की सबसे शक्तिशाली शख्सियतों में से एक थीं, जिनका प्रभाव राजनीतिक जगत तक था। गौरतलब है कि फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी एस हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ के एक अध्याय से प्रेरित है।

Exit mobile version