Site icon Revoi.in

बॉलीवुड : फिल्म निर्माता प्रदीप सरकार का 68 साल की उम्र में निधन, हंसल मेहता ने दी श्रद्धांजलि

Social Share

मुंबई, 24 मार्च। फिल्म निर्माता प्रदीप सरकार का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 24 मार्च को सुबह 3.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। प्रदीप सरकार ने परिणीता, लगा चुनरी में दाग, मर्दानी और हेलीकॉप्टर ईला जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। जानकारी के अनुसार वो डायलिसिस पर थे और उनकी बॉडी में पोटेशियम का स्तर काफी गिर गया था।

हालत बिगड़ने पर उन्हें तड़के तीन बजे अस्पताल ले जाया गया जहां उनका निधर हो गया। आज शाम 4 बजे सांताक्रूज के एक श्मशान घाट में अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई है। बॉलीवुड में इस खबर से शोक की लहर है, लोगों को शुक्रवार की सुबर जो दुखद समाचार मिला है उसपर किसी को यकीन नहीं आ रहा। फिल्म मेकर हंसल मेहता और नीतू चंद्रा ने ‘परिणीता’ के निर्देशक के निधन की पुष्टि की है।

नीतू चंद्रा ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए खुलासा किया कि प्रदीप सरकार उसके पहले निर्देशक थे, उन्होंने पहली बार एक फुटवियर ब्रांड के विज्ञापन में साथ काम किया था, जब वह कॉलेज में थी। नीतू सरकार और उनकी बहन माधुरी के काफी करीब थीं। अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा- हम में से कुछ लोगों के लिए प्रदीप सरकार, ‘दादा’ के निधन की खबर पर यकीन कर पाना अभी भी कठिन है। मेरी गहरी संवेदना । मेरी प्रार्थनाएं दिवंगत और उनके परिवार के साथ हैं।