Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : धर्मेंद्र ने चांद के नीचे खड़े होकर गाया बेहद रोमांटिक सॉन्ग, देखें वीडियो

Social Share

नई दिल्ली, 28 जनवरी। हिंदी सिनेमा के हीमैन धर्मेंद्र अपने शानदार अंदाज और एक्शन के चलते आज भी सुर्खियों में रहते हैं। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी फोटोज वीडियो शेयर कर फैंस के अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जड़े अपडेट शेयर करते रहते हैं। इसी बीच रविवार को उनकी एक वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें वो खुले आसमान के नीचे खड़े होकर एक बेहद रोमांटिक गाना गा रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेती अपने घर की छत पर खड़े हैं और पूर्णिमा के चांद के नीचे खड़े होकर बेहद रोमांटिक सॉन्ग गा रहे हैं। वहीं, वीडियो में अभिनेता चांद की ओर देखकर आनंद बक्शी द्वारा लिखे गाने ‘मैं पूछा चांद से’ गाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो को शेयर कर उन्होंने ट्विटर पर लिखा, दोस्तों एक पूर्णिमा खुजाली… एक बोरिंग स्क्रेच… पिछले महीने मैंने अपने फॉर्म्स पर वक्त बीताया था।….। मेरे होठों का हिलाना? कोई बात नहीं। मुझे हमेशा अपने संपर्क में रहने के लिए कुछ खोजने की कोशिश करें।

टैलेंट हंट से की बॉलीवुड में एंट्री

आपको बता दें कि साल 1958 में धर्मेंद्र ने फिल्मफेयर की ओर आयोजित टैलेंड हंड प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसको उन्होंने जीत लिया, जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला। उन्होंने साल 1960 में आई फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से बॉलीवुड में डेब्यू किया। लेकिन उन्हें पहचान फिल्म फूल और पत्थर से मिली। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में की। वहीं धर्मेंद्र ने अपनी एक्टिंग और शानदार डायलॉगों से हर वर्ग आयु के लोगों का जीत रखा है।

Exit mobile version