Site icon hindi.revoi.in

कोरोना पॉजिटिव करीना-करण व अमृता पर BMC का एक्शन, सील किए इनके घर

Social Share

नई दिल्ली, 14 दिसम्बर। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर के कोरोना से संक्रमित होने के बाद अब BMC ने सुरक्षा के लिहाज से उनकी बिल्डिंग को सील कर दिया है। करण जौहर, अमृता अरोरा, करीना कपूर इनकी रेसिडेन्सी, सदगुरू शरण और सरकार हेरिटेज बिल्डिंग BMC ने सील की है। कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही करीना कपूर खान क्वारंटीन हैं।

BMC ने करीना कपूर के घर के बाहर नोटिस लगा दिया है। करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीएमसी आज करीना कपूर की बिल्डिंग और अमृता अरोड़ा की बिल्डिंग में कोविड टेस्टिंग कैंप लगा दिया है. इस कैंप में बीएमसी की मेडिकल टीम की एक टीम करीना और अमृता की बिल्डिंग में कोविड टेस्टिंग के लिए पहुंचेगी।

इस दौरान इन दोनों के कॉन्टेक्ट में आए लोगो का आरटी पीसीआर कराया जाएगा। इसके साथ ही बीएमसी की टीम में ऐसे लोग भी होंगे जो बिल्डिंग कंपाउंड और अन्य परिसर को सेनेटाइज करेंगे। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद करीना होम आइसोलेशन में हैं। बीएमसी रोजाना उनके स्वास्थ्य की जांच करेगी।

आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाने का दिया आदेश

बीएमसी ने दोनों अभिनेताओं के संपर्क में आए लोगों को आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने का आदेश दिया है। करीना और अमृता ने अपने दोस्तों के साथ कोरोना नियमों का उल्लघंन करते हुए पार्टी की थी। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आए थे। लेकिन, अब दोनों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड में हलचल मच गई है।

करीना कपूर खान ने गर्ल गैंग के साथ की पार्टी

बीएमसी अभी उन लोगों को ट्रैक कर रही है, उन्होंने अभिनेत्रियों के साथ पार्टी की थी या फिर किसी भी तरह दोनों अभिनेत्रियों के संपर्क में आए थे। हाल ही के दिनों में करीना को अपनी गर्ल गैंग के साथ पार्टी करते देखा गया था। जिसकी तस्वीरें करीना ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं। हालांकि, अभी तक अभिनेत्रियों की ओर से इसकी ऑफिशियल तौर पर पुष्टी नहीं की गई है।

Exit mobile version