Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने सोशल मीडिया पर शेयर किया ‘वर्सेज ऑफ वॉर’ का टीजर

Social Share

मुंबई, 16 जनवरी। बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने अपनी आने वाली शॉर्ट फिल्म ‘वर्सेज ऑफ वॉर’ का टीजर शेयर किया है। विवेक ओबेरॉय ने सेना दिवस के अवसर पर देश के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी आने वाली शार्ट फिल्म ‘वर्सेज ऑफ वॉर’ का एक टीजर साझा करते हुए कहा, “भारतीय सेना दिवस पर भारतीय सेना को एक काव्यात्मक श्रद्धांजलि।

सभी के लिए पेश है ‘वर्सेज ऑफ वॉर’ का टीजर। यह फिल्म इस गणतंत्र दिवस पर एफएनपी मीडिया यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी। विवेक ओबेरॉय ने कहा, ‘वर्सेज ऑफ वॉर’ उन बहादुर और निस्वार्थ सैनिकों को सलाम करती है जो हमें सुरक्षित रखते हैं। हमें उन अनगिनत नायकों को कभी नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने हमारी शांति की के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। शॉर्ट फिल्म ‘वर्सेज ऑफ वॉर’ का निर्देशन प्रसाद कदम ने किया है।

फिल्म के बारे में बात करते हुए ओबेरॉय ने कहा कि ‘वर्सेज ऑफ वॉर’ उन बहादुर और निस्वार्थ सैनिकों को सलाम करती है जो हमें सुरक्षित रखते हैं। उन्होंने कहा, “हमें उन अनगिनत नायकों को कभी नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने हमारी शांति की के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है।”

विवेक इस फिल्म में एक भारतीय सैनिक की भूमिका निभाते नजर आएंगे। वहीं रोहित रॉय एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। रोहित रॉय और विवेक ओबेरॉय 15 साल बाद एक फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। दोनों को साथ में आखिरी बार 2007 में आई फिल्म ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ में देखा गया था। एफएनपी मीडिया के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो रही शॉर्ट फिल्म का निर्देशक प्रसाद कदम ने किया है।

Exit mobile version