Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए अनुपम खेर ने चार्ज किए 1 करोड़, जानिए मिथुन समेत इन कलाकारों की फीस

Social Share

 

मुंबई, 24 मार्च। ‘द कश्मीर फाइल्स’ जब 11 मार्च को रिलीज हुई तो ट्रेड एक्सपर्ट्स तक को उम्मीद नहीं थी कि ये इतिहास रचेगी। कम सिनेमा स्क्रीन मिलने के बाद भी फिल्म अब 200 करोड़ कमाने के करीब पहुंच रही है। दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद सिनेमाघर मालिकों ने बाद में स्क्रीन्स की संख्या बढ़ाई। विवेक अग्निहोत्री का हार्ड-हिटिंग ड्रामा, जिसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और मिथुन चक्रवर्ती प्रमुख भूमिकाओं में हैं, देश में चर्चा का विषय बन गया है।

कश्मीर फाइल्स कश्मीर फाइल्स ने बारह दिनों के भीतर 190 करोड़ रुपए से अधिक का केलक्शन किया है, जो एक छोटे बजट की फिल्म के लिए अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस अभिनेता ने फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस ली?

पुष्कर नाथ पंडित की भूमिका निभाने वाले अनुपम खेर ने कथित तौर पर द कश्मीर फाइल्स के लिए 1 करोड़ रुपए की फीस ली है। अगर आप सोच रहे हैं कि सारांश स्टार फिल्म के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता थे, तो हमें आपको यहीं रोकना होगा। ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मिथुन चक्रवर्ती, जिन्हें आईएएस ब्रह्म दत्त के रूप में देखा गया है, ने फिल्म के लिए 1.5 करोड़ रुपए चार्ज किए।

पल्लवी जोशी, जिन्हें राधिका मेनन के रूप में उनके अभिनय के लिए सराहा जा रहा है, ने 50-70 लाख रुपए चार्ज किए हैं। दर्शन कुमार उर्फ ​​कृष्ण पंडित को उनकी भूमिका के लिए 45 लाख रुपए का भुगतान किया गया था। फिल्म की रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में छाए रहने वाले विवेक अग्निहोत्री को डायरेक्शन के लिए फीस के रूप में 1 करोड़ रुपए मिले हैं।

बता दें कि स्लीपर हिट ऑफ द ईयर बनकर उभरी कश्मीर फाइल्स 200 करोड़ रुपए के करीब पहुंच रही है। बॉलीवुड समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म के हालिया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को साझा किया और अपने प्रशंसकों को सूचित किया कि यह आज (24 मार्च) एक और उपलब्धि हासिल करेगी।

Exit mobile version