मुंबई, 7 जून। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने सुपरहिट दक्षिण भारतीय फिल्म पुष्पा के गाने ‘सामी-सामी’ पर जबरदस्त डांस किया है। फिल्म पुष्पा का गाना सामी-सामी सुपरहिट हुआ था। रश्मिका मंदाना के इस गाने ने धमाल मचाया था। अब इस गाने पर अनन्या पांडे ने भी जबरदस्त डांस किया है।आईफा 2022 के दौरान अनन्या पांडे ने इस गाने पर डांस किय। अनन्या पांडे का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।
नन्या की डांस वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि अनन्या की दोस्त सारा अली खान ने शेयर की है। अनन्या पांडे का डांस देखने के बाद रश्मिका मंदाना की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रश्मिका ने अनन्या पांडे के इस वीडियो पर तुरंत कमेंट किया। उन्होंने इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुये ‘क्यूटेस्ट’ लिखा है।
अनन्या ने आइफा 2022 में धमाल मचाया है। उनकी परफॉर्मेंस की वीडियो वायरल हो रही है। अनन्या ने सामी सामी गाने पर आइफा में भी परफॉर्म किया है। डांस परफॉर्मेंस की प्रैक्टिस करते हुए अनन्या की वीडियो सारा ने शेयर की है। जिस पर रश्मिका मंदाना का भी रिएक्शन सामने आ गया है।
आइफा की बात करें तो इसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स ने परफॉर्म किया है। अभिषेक बच्चन, सारा अली खान, नोरा फतेही और शाहिद कपूर ने भी अपने परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी। अनन्या स्टेज पर सामी सामी के देसी अवतार में ही नजर आईं। उनके डांस परफॉर्मेंस का वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।