Site icon Revoi.in

बॉलीवुड : अमिताभ बच्चन फिर शुरू करेंगे संडे मीट, खुलने जा रहा है जलसा

Social Share

मुंबई, 5 अप्रैल। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर से संडे मीट शुरू कर सकते हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने मुंबई स्थित घर ‘जलसा’ के गेट पर फैंस के साथ अपनी वीकली मीटिंग को फिर से शुरू करने का हिंट दिया है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर पोस्ट शेयर कर कहा कि यदि मुलाकात फिर से शुरू होती है, तो भी यह सभी सावधानियों का पालन करते हुए की जाएगी। उन्होंने मुंबई में कई कोविड-19 प्रोटोकॉल में मिली ढील को एक आशीर्वाद भी बताया है।

ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने लिखा, “मुंबई सिटी की ताजा खबर यह है कि कोरोना को लेकर अब मुंबई में मास्क समेत कोई भी प्रोटोकॉल्स नहीं रह गए हैं। यह एक आशीर्वाद की तरह है। अब इंटरनेशनल फ्लाइट्स को भी राहत मिल गई है। अब दूर से लोग आ भी सकते हैं और जा भी सकते हैं। अब जलसा में होने वाली संडे मीट भी पहले की तरह फिर से शुरू कर दी जाएगी। जो भी प्रिकॉशन्स सरकार द्वारा आगे जारी किए जाते रहेंगे उसे फॉलो करते रहना है। फिर से जलसा में होने वाली संडे मीट को लेकर एक्साइटेड हूं। अब रिकवर होने की जरूरत है।”

वर्क फ्रंट की बात करें तो हमेशा की तरह बिग बी के पास फिल्मों का भरमार है। वे मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। इसके अलावा वे गुडबॉय, ऊंचाई, प्रोजेक्ट के और बटरफ्लाई मूवी का हिस्सा हैं। वे दीपिका पादुकोण संग द इंटर्न के रीमेक में भी नजर आएंगे। इसके अलावा एक्टर 79 की उम्र में फिल्म Uyarndha Manithan से अपना तमिल डेब्यू भी करने जा रहे हैं। वे छोटे पर्दे पर अपने सक्सेसफुल शो KBC के साथ भी वापसी कर रहे।