Site icon hindi.revoi.in

लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार मिलने पर भावुक हुईं बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन, जानें क्या कहा…

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 26 अप्रैल। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ,लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार मिलने पर भावुक हो गयी। विद्या बालन लता मंगेशकर की बहुत बड़ी फैन हैं। लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार मिलने पर विद्या बालन भावुक हो गयीं। विद्या बालन ने बताया कि उन्होंने आज लता जी की गिफ्ट में दी गई साड़ी पहनी है।

उन्होंने कहा कि एक नई अभिनेत्री के रूप में मैं लता मंगेशकर को एक कार्यक्रम में बहुत प्यार से देख रही थी। बाद में मैंने उन्हें कॉल करने की हिम्मत जुटाई। मैंने फोन पर उनकी दिव्य आवाज सुनी, उन्होंने मेरे लिए घर पर एक साड़ी भेजी और यह मेरे लिए वरदान था। मैं हमेशा इस साड़ी को पहनना चाहती थी और एक दिन उन्हें दिखाना चाहती थी, लेकिन आज तो होना ही था, और यहां मैं यह साड़ी पहन कर आई हूं, यह प्रतिष्ठित मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार प्राप्त कर रही हूं। यह वाकई में मेरे लिए एक आशीर्वाद है और जैसा कि मैं बोल रही हूं, मैं कांप रही हूं। मुझे दिए गए इस सम्मान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

आशा भोसले को भी प्रतिष्ठित लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार मिला है। उन्होंने कहा कि मेरा सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है, लेकिन मेरी इच्छा है कि लता दीदी यहां व्यक्तिगत रूप से होतीं। आशा भोसले ने भावुक होकर हृदयनाथ मंगेशकर की रचित मोगरा फुलाला गाया और इसके बाद वहां पर मौजूद सभी लोगों ने लता मंगेशकर के लिए और आशा भोसले की लिए तालियां बजाईं।

Exit mobile version