Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : अभिनेत्री तापसी पन्नू ने फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ का पोस्टर शेयर किया

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 09 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने शाबाश मिट्ठू का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली फिल्म शाबाश मिट्ठू का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्टर में तापसी भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज के रूप में अपने प्रशंसको का अभिवादन करती हुई दिख रही हैं।

पोस्टर में देखा जा सकता है कि उनके एक हाथ बैट है तो दूसरे हाथ हेटलेट लिए हुए लोगों का अभिवादन कर रही हैं। पोस्टर को इंस्टग्राम पर शेयर कर तापसी ने लिखा, वो मेरे जैसे लाखों लोगों को प्रेरित करती रहती हैं। कुछ रूढियों को तोड़ने के लिए आगे बढ़ने के लिए कई लोगों के लिए एक नया रास्ता तय करना। इस महिला दिवस पर मैं पूर्वाग्रह को तोड़ने की लड़ाई में सबसे आगे दौड़ने वालों के लिए खुद को आनंदित महसूस कर रही हूं।

गौरतलब है कि फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज की बायोपिक है। इस फिल्म में तापसी मिताली राज का मुख्य किरदार निभा रही हैं। प्रिया अवान द्वारा लिखित इस फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म का निर्माण वायकॉम 18 स्टूडियोज के बैनर तले किया गया है।

Exit mobile version