मुंबई, 13 सितम्बर। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने मार्च 2020 में लॉकडाउन शुरू होने से ठीक पहले अपने करियर के सबसे एंबिसियस प्रोजेक्ट में से एक ‘रश्मि रॉकेट’ का ऐलान किया था। इस फिल्म में वह एक छोटे शहर की एथलीट का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी, जो इंटरनेशनल लेवेल पर जीतने की इच्छा रखती हैं। इस किरदार को निभाने के लिए उन्होंने को हार्ड फिजिकल ट्रेनिंग ली है। फिल्म को आकर्ष खुराना ने डायरेक्ट किया है। आरएसवीपी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की शूटिंग पिछले साल नवंबर में शुरू हुई थी और जनवरी 2021 में पूरी हुई थी।
‘रश्मि रॉकेट’ के मेकर्स कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बाद चीजों के सामान्य होने की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन सिनेमाघरों के हालात को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म को सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का कड़ा फैसला लिया है। इस मामले को लेकर फिल्म से जुड़े सूत्र ने कहा, “मेकर्स फिल्म रिलीज को लेकर सच में एक्साइटेड हैं। हालांकि, कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए इसका सीधे ओटीटी प्रीमियर होगा। ‘रश्मि रॉकेट’ दशहरे पर जी5 पर रिलीज होगी।”
पिछले महीने, देश भर के सिनेमाघर 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ खुला है. तब से, अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’, अमिताभ बच्चन की ‘चेहरे’ और कंगना रनौत की ‘थलाइवी’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं, लेकिन कोई भी फिल्म बिजनेस कम नहीं कर पाई। महाराष्ट्र, जो बॉक्स ऑफिस पर लगभग 30 प्रतिशत का योगदान देता है, जहां सिनेमाघर अभी भी बंद हैं। ऐसे में मेकर्स ओटीटी को विकल्प के तौर पर देख रहे हैं।