Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने ऐसे किया घर में गणपति बप्पा का स्वागत, पूरे परिवार के साथ की पूजा-अर्चना

Social Share

नई दिल्ली, 11 सितम्बर। देश में इस वक्त गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। ऐसे में बॉलीवुड के कई स्टार्स के घर पर पूजा रखी गई, जिसमें सभी अपने परिवार के साथ मिलकर बप्पा की भक्ति में डूबे दिखाई दिए। फिल्म एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी अपने परिवार के साथ गणपति की पूजा-अर्चना करती दिखीं। श्रद्धा ने इसकी कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में श्रद्धा की आंटी और वेटरन एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे, उनकी मां, प्रियांक शर्मा और उनकी वाइफ के साथ फैमिली के कई मेंबर्स दिखाई दे रहे हैं।

श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि गणपति बप्पा मोरया। तस्वीर में श्रद्धा कपूर भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने खड़ी मुस्करा रही हैं। इस मौके पर श्रद्धा ने ऑरेंज कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी थी और वो काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। एक और तस्वीर में श्रद्धा अपने पूरी फैमिली के साथ पोज देती दिख रही हैं।

वहीं शुक्रवार को बी टाउन में स्टार्स बप्पा की भक्ति में डूबे दिखाई दिए। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, कंगना रनौत, करण जौहर, काजोल, सुनील शेट्टी, अनिल कपूर, बिपाशा बसु, अजय देवगन समेत कई स्टार्स ने पूजा के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

दरअसल भगवान गणेश के जन्मदिन के तौर पर गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन भक्त अपने घर में भगवान गणेश का स्वागत करते हुए उनकी प्रतिमा की स्थापना करते हैं। इसके कुछ दिनों बाद प्रतिमा का पूरी धूमधाम के साथ विसर्जन किया जाता है। वहीं फिल्म स्टार श्रद्धा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन रनबीर कपूर के साथ एक फिल्म में काम कर रही हैं। साथ ही फिल्म चालबाज इन लंडन में भी वो दिखाई देंगी।

Exit mobile version