Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : सारा का खुलासा- ‘अतरंगी रे’ देखने के बाद रोने लगे अमृता और सैफ

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 29 दिसम्बर। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान का कहना है कि उनकी फिल्म ‘अतरंगी रे’ देखने के बाद उनके माता-पिता अमृता सिंह और सैफ अली खान रोने लगे। सारा अली खान की फिल्म ‘अतरंगी रे’ हाल ही में प्रदर्शित हुयी है।इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा खासा रिपॉन्स मिल रहा है। सारा ने बताया कि फिल्म ‘अतरंगी रे’ देखने के बाद उनके माता-पिता काफी इमोशनल हो गए थे। उन्होंने कहा जब आपके माता-पिता को आप पर गर्व है, तो लगता है कि अपने सभी उपलब्धियों को हासिल कर लिया है।

गौरतलब है कि ट्रायल एंगल लव स्टोरी ‘अतरंगी रे’ में सारा अली खान के साथ अक्षय कुमार और दक्षिण भारतीय स्टार धनुष ने भी मुख्य किरदार निभाया है। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण फिल्म भूषण कुमार, कलर येलो प्रो़डक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा किया गया है।

इब्राहिम से अलग है इक्वेशन

सारा ने आगे बताया कि, ‘मेरे और भाई इब्राहिम के बीच जो इक्वेशन है, वो गंभीरता वाला नहीं है। हम दोनों एक दूसरे के साथ मजाक करते रहते हैं। कॉलेज से लेकर अब तक मैं उसकी गोलू मोलू बहन हूं। लेकिन वो कहता है कि उसे मुझ पर गर्व है। जिस पर मुझे बहुत खुशी होती हैं।’

फिल्म की कहानी

आपको बता दें कि इस फिल्म में अभिनेत्री ने रिंकू नाम की एक लड़की का किरदार निभाया है। इस ट्रायल एंगल लव स्टोरी सारा अली खान के साथ अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार धनुष ने भी मुख्य किरदार निभाया है। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण फिल्म भूषण कुमार, कलर येलो प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा किया गया है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लसहॉटस्टार पर 24 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज की गई है।

Exit mobile version