Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने पूरी की फिल्म ”योद्धा” की शूटिंग

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 27 दिसम्बर। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपनी आने वाली फिल्म योद्धा की शूटिंग पूरी कर ली है। दिशा पाटनी अपनी एक्टिविटी के चलते काफी चर्चा में रहती हैं। वह अक्सर अपनी आगामी फिल्मों से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं। दिशा ने अपनी आने वाली फिल्म योद्धा में अपने हिस्से की शूटिंग को खत्म कर लिया है।

इसकी जानकारी उन्होंने एक वीडियो शेयर कर दी है, जिसमें वह सि्द्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आ रही हैं। दिशा ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, वीडियो में दिशा, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ सेट पर डांस करती दिख रही हैं। वही सिद्धार्थ फिल्म के अपने किरदार में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिशा पाटनी ने लिखा, ‘और ये योद्धा का रैप-अप है।”

बता दें कि, इस फिल्म में सिद्धार्थ एक पैरा कमांडो का किरदार निभा रहे हैं जोकि एक प्लेन को हाईजैक होने से बचाने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे। जिसमे में दिशा पाटनी भी उनकी मदद करते हुए नजर आयेंगी।यह कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है। इस फिल्म के मेकर्स को फिल्म की मुख्य अभिनेत्री के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी, जिसके बाद दिशा को इस फिल्म के लिए चुना गया था।

इस फिल्म को सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा मिलकर डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 11 नवंबर 2022 को सीधे सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वर्कफ्रंट की बात करे तो दिशा आखिरी बार फिल्म राधे में सलमान खान के साथ नजर आई थीं। वे योद्धा के अलावा एक विलेन रिटर्न्स, केटीना और एक बड़ी अनटाइटल्ड एक्शन फिल्म में मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगी।

Exit mobile version