Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : ‘टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड’ से सम्मानित हुई अभिनेत्री दीपिका पादुकोण

Social Share

मुंबई, 29 मार्च। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को ‘टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। दीपिका पादुकोण के जीवन में एक ऐसा समय भी आया था जब वह डिप्रेशन से जूझ रही थीं। दीपिका ने न सिर्फ खुद को डिप्रेशन से बचाया बल्कि मेंटल हेल्थ की फील्ड में काफी काम भी किया। दीपिका को इसी हिम्मत और साहस के लिए ‘टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है।

दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर अवॉर्ड जीतने की खुशी जाहिर की। दीपिका ने कैप्शन में लिखा, “मुझे लगता है कि सोमवार की शुरूआत करने के लिए इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता।’ इसके साथ ही उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए ‘टाइम’ को टैग भी किया।”

दीपिका पादुकोण डिप्रेशन से जूझ रहे दूसरे लोगों की मदद करती हैं, जिसके लिए उन्होंने एक मेंटल हेल्थ फाउंडेशन भी शुरू किया। जिसका नाम ‘लिव लव लाफ फाउंडेशन’ है। ‘टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड’ से दुनिया के 100 उन चुनिंदा लोगों को सम्मानित किया गया है जो अपनी पहचान का इस्तेमाल एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए कर रहे हैं।

बता दें कि दीपिका खुद डिप्रेशन की शिकार हो चुकी हैं जिसके बाद उन्होंने मेंटल हेल्थ फाउंडेशन की शुरुआत की जो मेंटल हेल्थ के क्षेत्र में काम करती है। दीपिका ने खुद बताया था, ‘साल 2014 में मुझे डिप्रेशन हुआ था और उसके बाद मैंने एक मेंटल हेल्थ फाउंडेशन सेटअप किया जहां हम मेंटल हेल्थ को डीस्टिगमेटाइज करते हैं। हम मेंटल हेल्थ के बारे में जागरूकता फैलाते हैं।’ दीपिका इस दिशा में काम करने के अलावा मेंटल हेल्थ के बारे में खुलकर बात भी करती हैं। अभिनेत्री का कहना है कि वह ‘जितना संभव हो उतना ईमानदार और प्रामाणिक जीवन जीना चाहती हैं।’

Exit mobile version