Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : अभिनेत्री आलिया भट्ट ने गंगूबाई काठियावाड़ी का शेयर किया पोस्टर

Social Share

मुंबई, 19 फरवरी। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपनी आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का पोस्टर शेयर किया है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनीं फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ठ की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म में आलिया ,गंगूबाई काठियावाड़ी’ की भूमिका में नजर आयेगी।आलिया ने फिल्म से अपना यह नया पोस्टर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। आलिया ने कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “लिख देना कल अखबार में, आ रही है गंगु…एक हफ्ते में। ”

गौरतलब है कि फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ मुंबई के कमाठीपुरा के एक वेश्यालय की मैडम गंगूबाई कोठेवाली के जीवन से प्रेरित है और हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ के एक अध्याय पर आधारित है। फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म में अजय देवगन विशेष भूमिका में नजर आयेंगे।

आलिया भट्ट ने कुछ दिनों पहले ही अपने सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फिल्म ‘ गंगूबाई काठियावाड़ी’ की रिलीज डेट की घोषणा एक अलग अंदाज में की थी। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ये फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में, आलिया भट्ट ने मुंबई के कमाठीपुरा में एक प्रोस्टीट्यूट गंगूबाई काठियावाड़ी की भूमिका निभाई है, जिसे कम उम्र में देह व्यापार में धकेल दिया गया था।

ये फिल्म वेश्यालय में उनकी मुखिया और कमाठीपुरा की एक राजनीतिक नेता बनने के सफर को दर्शाती हुई कहानी है। इस फिल्म की शूटिंग आलिया ने साल 2019 में शुरू की थी और दो साल बाद फिल्म की शूटिंग पूरी हुई। इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आएंगे।

Exit mobile version