Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : संजय गुप्ता की फिल्म में फिर से काम करेंगे अभिनेता संजय दत्त

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 19 अप्रैल। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त एक बार फिर से संजय गुप्ता की फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। संजय दत्त की हाल ही में ‘केजीएफ 2’ प्रदर्शित हुयी है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुयी है।

संजय दत्त ने फिल्म ‘केजीएफ 2’ में अधीरा का किरदार निभाया है, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। संजय दत्त ने बताया है कि उनकी अगली फिल्म संजय गुप्ता के साथ होगी।

संजय दत्त ने बताया,“ कुछ समय के बाद मैं संजय गुप्ता के साथ एक बार फिर काम करूंगा। हम दोनों मिलकर कुछ और महीनों में एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। कई सालों के बाद संजय गुप्ता के साथ काम करके आएगा।”

गौरतलब है कि संजय गुप्ता ने संजय दत्त को लेकर ‘आतिश’, ‘खौफ’, ‘जंग’, ‘मुसाफिर’, ‘जिंदा’ और ‘कांटे’ जैसी कई फिल्में बनायी है।

Exit mobile version