नई दिल्ली, 12 अप्रैल। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। वह इन दिनों बेंगलुरु के आस-पास के इलाकों में अपनी आगामी कन्नड़ फिल्म ‘केडी : द डेविल’ की शूटिंग कर रहे थे। बम विस्फोट सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान एक हादसा हुआ और संजय इस हादसे के शिकार हो गए। उनके शरीर व चेहरे पर कई चोटें आई हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संजय दत्त डॉक्टर रवि वर्मा की फिल्म ‘केडी : द डेविल’ के लिए फाइट कंपोज कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हादसे में संजय की कोहनी, हाथ और चेहरे पर काफी चोटें आई हैं। घटना के तुरंत बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई और संजय दत्त को फर्स्ट एड दिया गया। इस खबर के सामने आने के बाद से ही संजय के फैंस काफी चिंतित हैं।
पीआर टीम ने बताया – संजू सर अब ठीक, शूटिंग भी शुरू की
इस बीच संजय दत्त की पीआर टीम ने बताया है कि अब एक्टर की हालत ठीक है। उन्होंने कहा – ‘सेट पर कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। एक मामूली सा हादसा था। चिंता करने की कोई बात नहीं है। संजू सर अब पूरी तरह ठीक हैं। उन्होंने तो शूटिंग भी शुरू कर दी है। फिल्म सेट पर भी सब कुछ ठीक है।’