Site icon hindi.revoi.in

लॉरेंस बिश्नोई से खतरा – बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान दुबई से आयात की एक और बुलेटप्रूफ एसयूवी

Social Share

मुंबई, 18 अक्टूबर। पिछले दिनों महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से लगातार मिल रही धमकियों के मद्देनजर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को अपनी सुरक्षा और भी ज्यादा मजबूत करनी पड़ रही है। इसी क्रम में उन्होंने दुबई से दो करोड़ रुपये कीमत वाला एक और बुलेटप्रूफ वाहन मंगाया है।

दरअसल, दिवंगत बाबा सिद्दीकी के साथ सलमान खान की घनिष्ठ मित्रता थी। उनकी हत्या के बाद से लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह द्वारा अभिनेता को लगातार धमकियां दी जा रही हैं। हालांकि सलमान को धमकियां लंबे समय से दी जाती रही हैं, लेकिन अब इन धमकियों ने एक गंभीर मोड़ ले लिया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अभिनेता के प्रति अपनी दुश्मनी सार्वजनिक रूप से जाहिर की है, जिसके बाद अभिनेता ने अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कई सुरक्षा संबंधी उपाय लागू किए हैं।

बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी कई अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस

बॉलीवुड सोसाइटी की एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान ने हाल ही में लगभग दो करोड़ रुपये की बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी खरीदी है। रिपोर्ट के अनुसार इस गाड़ी को दुबई से सीधे मुंबई आयात किया गया है। अभिनेता की सुरक्षा के मद्देनजर शामिल की गई ये नई निसान पेट्रोल अपनी बेहतरीन सुरक्षा सुविधाओं और शानदार सुविधाओं के लिए जानी जाती है। इस एसयूवी में कई अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण मौजूद हैं, जिसमें बम अलर्ट इंडिकेटर, नजदीकी गोलीबारी को झेलने में सक्षम प्रबलित ग्लास और अंदर बैठे लोगों की पहचान छिपाने के लिए डिजाइन की गई टिंटेड विंडो शामिल हैं।

सलमान खान को धमकी देते हुए पांच करोड़ रुपये की मांग

गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के बीच ये मुद्दा काले हिरण के शिकार से जुड़ा है। बिश्नोई समुदाय में काले हिरण की इस प्रजाति का बहुत सम्मान किया जाता है। गिरोह माफी की मांग कर रहा है और ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दे रहा है।

हाल ही में मुंबई ट्रैफिक पुलिस को गिरोह से एक संदेश मिला, जिसमें सलमान खान से पांच करोड़ रुपये की मांग की गई थी। संदेश में धमकी दी गई थी कि यदि मांग पूरी नहीं की गई तो उनका बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा।

इन दिनों सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं सलमान

फिलहाल सलमान खान इन धमकियों के बीच अपने पेशेवर प्रोजेक्ट को पूरा करने की तैयारियों में जुट गए हैं। वह इन दिनों बिग बॉस के 18वें सीजन की मेजबानी कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग पर आने-जाने को लेकर उन्हें कड़ी सुरक्षा प्रदान की गई है। इसके अलावा सलमान खान अपनी आगामी फिल्म सिकंदर की शूटिंग को लेकर भी व्यस्त हैं। इस फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर निर्देशक एआर मुरुगादॉस कर रहे हैं। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी और काजल अग्रवाल सहित कई शानदार कलाकार हैं। फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है।

Exit mobile version