Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : अभिनेता राजकुमार राव बने पिता, पत्नि पत्रलेखा ने दिया बेटी को जन्म, सोशल मीडियापर मिल रहीं बधाइयां

Social Share

मुंबई,15 नवंबर। राजकुमार राव और पत्रलेखा भी बॉलीवुड के पेरेंट क्लब में शामिल हो गए हैं। कपल ने शनिवार 15 नवंबर को इस खुशखबरी का ऐलान किया। कपल ने एक ज्वॉइंट पोस्ट शेयर किया और फैंस के साथ अपने माता-पिता बनने की खुशखबरी शेयर की, जिसके बाद कपल को बधाइयां ही बधाइयां मिल रही हैं।

खास बात तो ये है कि राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपनी शादी की चौथी सालगिरह पर अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया है, जिसके चलते उनकी खुशियां भी दोगुनी हो गई हैं। एक्ट्रेस ने अपनी चौथी वेडिंग एनिवर्सरी पर बेटी को जन्म दिया है।

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने एक ज्वॉइंट पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा- ‘हम चांद पर हैं। भगवान ने हमें एक प्यारी सी बेटी का आशीर्वाद दिया है।’ वहीं पोस्ट शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा- ‘हम बहुत खुश हैं। ईश्वर ने हमें एक बच्ची का आशीर्वाद दिया है। हमारी चौथी शादी की सालगिरह पर ईश्वर ने हमें सबसे बड़ा आशीर्वाद दिया है।’

बता दें, राजकुमार राव और पत्रलेखा 15 नवंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधे थे। कपल ने आज ही अपनी शादी को चार साल पूरे किए हैं और बेटी के जन्म के साथ दोनों की खुशियां भी दोगुनी हो गई हैं। अब दोनों अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के साथ-साथ अपनी बेटी के जन्म का भी जश्न मनाने वाले हैं, ऐसे में कपल के सेलिब्रिटी दोस्त और फैंस भी उन्हें बधाई दे रहे हैं। नेहा धूपिया, वरुण धवन से लेकर अली फजल तक कई सितारों ने राजकुमार राव और पत्रलेखा को माता-पिता बनने पर बधाई दी है।

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने इसी साल जुलाई में प्रेग्नेंसी न्यूज शेयर की थी। अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर करने के बाद पत्रलेखा ने बताया था कि जब से वह प्रेग्नेंट हुई हैं, राजकुमार राव उनका और भी ज्यादा ख्याल रखने लगे हैं। पत्रलेखा ने इसी दौरान ये भी बताया था कि जब उन्होंने अपनी मां से अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर की थी, तो वह बेहद हैरान थीं क्योंकि उन्होंने एक्ट्रेस से इसकी उम्मीद छोड़ दी थी।

Exit mobile version