नई दिल्ली, 23 फरवरी। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा है कि वह जल्द ही कनाडाई नागरिकता छोड़ देंगे और वह पहले ही भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन कर चुके हैं क्योंकि भारत ही उनके लिए सबकुछ है।
अक्सर अपनी कनाडाई नागरिकता को लेकर चर्चा में रहने वाले कद्दावर एक्टर अक्षय कुमार ने समाचार चैनल ‘आज तक’ के शो ‘सीधी बात’ में कहा, ‘ भारत मेरे लिए सब कुछ है…मैंने जो कुछ कमाया है, जो कुछ पाया है, यहीं से है। और मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे वापस देने का मौका मिला है। बुरा लगता है, जब कनाडा की नागरिकता लेने का कारण जाने बिना लोग मेरे बारे में कुछ कहते हैं।’
‘फ्लॉप फिल्मों ने कनाडा की नागरिकता का आवेदन करने के लिए प्रेरित किया‘
अक्षय ने अपने करिअर के बुरे दौर के बारे में भी बातें कीं, जब 1990 के दशक में उन्होंने 15 से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी थीं। उन्होंने कहा कि उनकी फिल्मों के खराब बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन ने उन्हें कनाडा की नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, ‘मैंने सोचा कि भाई, मेरी फिल्में नहीं चल रही हैं और किसी को काम तो करना है। मैं वहां काम के सिलसिले में गया था। मेरा मित्र कनाडा में था और उसने कहा, ‘यहां आओ’। मैंने आवेदन किया और मैं चला गया।’
बॉलीवुड स्टार ने कहा, ‘मेरी सिर्फ दो फिल्में रिलीज होने को बची थीं और यह तो किस्मत की बात है कि दोनों ही सुपरहिट हो गईं। मेरे मित्र ने कहा कि वापस जाओ, फिर से काम करना शुरू करो। मुझे कुछ और फिल्में मिलीं और मुझे और काम मिलता रहा। मैं भूल गया कि मेरे पास पासपोर्ट था।’
‘भारत की नागरिकता मिलते ही छोड़ दूंगा कनाडा की नागरिकता‘
उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस पासपोर्ट को बदलवाना चाहिए। लेकिन हां, अब मैंने अपना पासपोर्ट बदलवाने के लिए आवेदन किया है और एक बार जब मुझे यह मिल जाएगा तो मैं कनाडा की नागरिकता छोड़ दूंगा।’