Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को मिली भारतीय नागरिकता, बोले – ‘दिल और सिटीजनशिप दोनों हिन्दुस्तानी’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 15 अगस्त। मशहूर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को भारतीय नागरिकता मिल गई है। यह जानकारी खुद अक्षय कुमार ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से साझा किया है। एक्टर अक्षय कुमार ने फोटो शेयर करते हुए X पोस्ट पर लिखा, ‘दिल और नागरिकता, दोनों हिन्दुस्तानी। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! जय हिन्द!’

एक्टर को झेलनी पड़ी थी काफी आलोचना

इसके पहले अक्षय कुमार के पास कनाडा की सिटीजनशिप थी। अक्षय इंडियन सिटीजनशिप लेने की कोशिश कर रहे थे। इंडियन सिटीजनशिप न मिलने की वजह से उन्हें काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी। सोशल मीडिया पर अक्षय को लोग कनाडा कुमार का टैग देते थे। एक्टर को ट्रोल करते हुए लोग उनकी फिल्मों पर निशाना साधते थे और कहते थे कि आप इंडिया में काम करते हैं। यहां आपकी कमाई होती है, लेकिन आपके पास भारत की नागरिकता नहीं है। आप दूसरे देश की नागरिकता रखते हैं।’

यूजर्स बोले – ट्रोल्स की बोलती बंद

फिलहा ल अक्षय के इस एलान के बाद कुछ लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं कुछ ट्रोल्स को मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं। एक यूजर ने अक्षय की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘बधाई अक्की पाजी! आप पहले भी हिन्दुस्तानी थे, अब भी हिन्दुस्तानी हो और हमेशा हिन्दुस्तानी ही रहोगे।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘घर वापसी की शुभकामनाएं’। तीसरे यूजर ने लिखा, ‘चलिए अब ट्रोल्स की बोलती बंद हो जाएगी।’

वर्ष 2019 में किया था आवेदन

अक्षय कुमार ने साल 2019 में हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट के एक सत्र में वादा किया था कि वह जल्द ही भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन करेंगे। उसके तीन साल बाद उन्होंने अपडेट देते हुए कहा था, ‘कनाडा का पासपोर्ट होने का यह मतलब नहीं है कि मैं किसी भारतीय से कम हूं। मैं पूरी तरह से भारतीय हूं। हां, मैंने यह साल 2019 में कहा था कि मैंने भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है। लेकिन, उसके बाद महामारी आ गई। हालांकि, अब बहुत जल्द प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और मेरा पासपोर्ट आ जाएगा। मैं क्या करूं, मैं थोड़ी महामारी लाया हूं।’ वहीं अब साल 2023 में उनका पासपोर्ट बनकर आ गया है।

Exit mobile version