Site icon hindi.revoi.in

यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा : एमपी पुलिस के 4 सिपाहियों सहित 5 की मौत, 3 घायल

Social Share

मथुरा, 3 दिसंबर। मथुरा जनपद में यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को तड़के दर्दनाक हादसा हुआ, जब माइल आगरा से नोएडा के बीच स्टोन 80 (सुरीर) पर पुलिया से टकराकर अनियंत्रित बोलेरो दो हिस्सों में बंट गई। इस हादसे में मध्य प्रदेश के चार पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई।

अगवा युवती की बरामदगी के लिए दबिश में हरियाणा जा रही थी पुलिस टीम

बोलेरो पर सवार मुख्य आरक्षी भवानी प्रसाद, महिला आरक्षी हीरा देवी, चालक जगदीश, पुलिस मित्र रवि कुमार की मौत हो गई जबकि आरक्षी कमलेंद्र यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मुख्य आरक्षी रतिराम, धर्मेंद्र कुमार और प्रीति घायल हो गए। टीकमगढ़ के थाना भूडेरा की पुलिस टीम अगवा की गई युवती को बरामद करने के किए हरियाणा के बहादुरगढ़ दबिश में जा रही थी।

सूचना पर पहुंची सुरीर पुलिस ने शव कब्जे में लिए और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार की भोर में करीब पांच बजे हुए इस हादसे के बाद एक्सप्रेसवे की एक लाइन वाहनों की कतार से जाम हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बोलेरो को हटाया और रास्ते को सुचारु कराया।

Exit mobile version