Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : कासगंज में टेंपो से टकराई बोलेरो, 8 श्रद्धालुओं की मौत, 6 अन्य घायल

Social Share

कासगंज, 3 मई। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के पटियाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को श्रद्धालुओं से भरी एक टेंपो की सामने से आ रही बोलेरो से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार पटियाली थाना क्षेत्र में बदायूं-मैनपुरी मार्ग पर मंगलवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक टेंपो की सामने से आ रही बोलेरो से भिड़ंत हो गई। हादसे में भोले बाबा के सत्संग में हिस्सा लेने जा रहे टेंपो सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। घायलों में से दो की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जबकि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भोले बाबा के आश्रम में सत्संग में शामिल होने जा रहे थे श्रद्धालु

पुलिस अधीक्षक के अनुसार हादसे में मारे गए आठ लोगों में टेंपो सवार पांच महिलाओं और दो बच्चों के अलावा बोलेरो सवार एक पुरुष शामिल हैं। गौरतलब है कि पटियाली के बहादुर नगर में भोले बाबा का आश्रम है, जहां हर मंगलवार को सत्संग होता है। दूर-दूर से अनुयायी सत्संग में हिस्सा लेने के लिए आते हैं। फर्रुखाबाद के चिलोली गांव से भी बाबा के अनुयायी सत्संग में शामिल होने के लिए आश्रम जा रहे थे, लेकिन मैनपुरी-बदायूं हाईवे पर टेंपो की बोलेरो से भिड़ंत हो गई।

सीएम योगी ने जताया शोक, घायलों के निःशुल्क इलाज का निर्देश

इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ‘मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने जनपद कासगंज में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और घायलों का निःशुल्क उपचार कराने का निर्देश दिया है।’

Exit mobile version