Site icon hindi.revoi.in

बोइंग के 737 मैक्स विमान की ढाई वर्षों बाद वापसी, सिंधिया पहली उड़ान से पहुंचे ग्वालियर

Social Share

ग्वालियर, 23 नवंबर। स्पाइसजेट एयरलाइंस के 737 मैक्स एयरक्राफ्ट को देश में फिर से उड़ान की अनुमति मिलने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद मंगलवार को नई दिल्ली से ग्वालियर पहुंचे। उनका एयरक्राफ्ट वायु सेना के एयरवेज पर उतारा गया, जहां अधिकारियों से मुलाकात के बाद सिंधिया हेलीकॉप्टर से शिवपुरी के लिए रवाना हो गए।

इथियोपिया में हादसे के बाद मार्च, 2019 में डीजीसीए ने लगा दी थी रोक

गौरतलब है कि अदीस अबाबा के पास इथियोपियाई एयरलाइंस के 737 मैक्स विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के तीन दिन बाद 13 मार्च, 2019 को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा भारत में सभी मैक्स विमानों की सेवाओं को बंद कर दिया गया था। उस विमान दुर्घटना में चार भारतीयों सहित 157 लोग मारे गए थे। फिलहाल लगभग ढाई वर्षों के इंतजार के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने हाल ही में स्पाइसजेट को फिर से उड़ान के लिए अनुमति प्रदान की थी।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 737 मैक्स एयरक्राफ्ट के प्रति भरोसा बढ़ाने के लिए खुद इसमें सफर किया। इस विशेष उड़ान में सिंधिया के साथ स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह और बोइंग इंडिया के अध्यक्ष सलिल गुप्ते सहित कुछ यात्री भी मौजूद थे। उड़ान संख्या SG- 9945 ने दोपहर 2.50 बजे दिल्ली से उड़ान भरी और दोपहर लगभग 3.50 बजे ग्वालियर हवाई अड्डे पर उतरी।

देश में मैक्स विमानों का इकलौता ऑपरेटर है स्पाइसजेट

देश में मैक्स विमानों के एकमात्र ऑपरेटर स्पाइसजेट ने 2017 में बोइंग के साथ 205 मैक्स विमानों के लिए 22 अरब डॉलर का सौदा किया था। इसके बेड़े में 13 बोइंग 737 मैक्स विमान हैं। पिछले ढाई वर्षों में बोइंग ने सॉफ्टवेयर में कई सुधार किए हैं। इसके बाद, इसी वर्ष गत 26 अगस्त को डीजीसीए ने मैक्स विमानों के वाणिज्यिक उड़ान संचालन पर से प्रतिबंध हटा लिया था।

Exit mobile version