Site icon hindi.revoi.in

नेपाल बस हादसा : मृत भारतीय नागरिकों में 25 के शव वायुसेना के विमान से महाराष्ट्र लाए गए

Social Share

जलगांव, 24 अगस्त। नेपाल में एक बस हादसे में 27 भारतीय नागरिकों के मारे जाने के बाद भारतीय वायुसेना का विमान 25 शवों को लेकर शनिवार रात भारत लौट आया। वायु सेना का सैन्य परिवहन विमान नेपाल के भरतपुर से 25 भारतीय तीर्थयात्रियों के शवों को लेकर महाराष्ट्र के जलगांव पहुंचा।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को मध्य नेपाल में पोखरा से भारतीय पर्यटकों को लेकर काठमांडू लौट रही गोरखपुर की बस राजमार्ग से पलटकर 150 मीटर नीचे तेज बहाव वाली मर्स्यांगदी नदी में गिर गई थी। इस हादसे में 27 भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए थे। हादसे में मारे गए सभी भारतीय तीर्थयात्री 10 दिनों के दौरे पर नेपाल में थे। दो मृतकों के शवों को उत्तर प्रदेश के महाराजगंज लाया गया है।

भारतीय वायु सेना (IAF) ने एक पोस्ट में कहा, ‘जरूरी मानवीय सहायता की अपील पर त्वरित काररवाई करते हुए वायु सेना ने नेपाल में एक सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले 25 भारतीय नागरिकों के शवों को एयरलिफ्ट करने के लिए एक C-130J विमान को वहां भेजा था।

बयान में आगे कहा गया कि ‘शवों को भरतपुर (नेपाल) से जलगांव (महाराष्ट्र) ले जाया गया। वायु सेना शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है।’

Exit mobile version