मोतिहारी, 26 सितम्बर। पूर्वी चंपारण जिले में रविवार को पूर्वाह्न बड़ा हादसा हुआ, जब सिकरहना नदी में एक नाव पलट गई और नाव पर सवार दो दर्जन से ज्यादा महिलाएं डूब गईं। अंतिम समाचार मिलने तक छह लोगों को ही निकाला जा सका है। इनमें एक बच्ची की मौत हो गई जबकि पांच की हालत गंभीर है। अन्य 20 लोग लापता हैं।
खर-पतवार काटने नदी पार जा रही थीं गोढिया गांव की महिलाएं
घटना सिकरहना अनुमंडल के शिकारगंज थाना अंतर्गत गोढिया घाट के समीप की है। बताया जा रहा है कि गोढिया गांव की 20-25 महिलाएं खर-पतवार काटने नाव पर सवार होकर सिकरहना (बूढ़ी गंडक) नदी के उस पार जा रहीं थी। नदी के बीच धारा में पहुंचते ही पानी के तेज बहाव के कारण नाव पलट गई।
नाव पलटने की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लापता लोगों की खोजबीन के लिए गोताखोरों को लगाया गया है। सिकरहना एसडीओ, डीएसपी सहित अनुमंडल के सभी पदाधिकारी घटना स्थल पर कैम्प कर रहे हैं। गोताखोरों के साथ ग्रामीण भी लापता लोगों की खोज में लगे हैं।
एसपी नवीनचन्द्र झा ने बताया कि नदी से बाहर निकाले गए छह लोगों में एक की मौत हो गई है। मृत बच्ची की पहचान चांदनी कुमारी के रूप में की गई है। पांच लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाविक तैरकर बाहर निकलने में सफल हो गया।