Site icon hindi.revoi.in

बिहार में एनडीए सरकार का खाका तैयार : नीतीश ही बने रहेंगे सीएम, भाजपा से डिप्टी सीएम अभी तय नहीं

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

पटना, 26 जनवरी। बिहार में तेजी से बदल रहे सियासी घटनाक्रम की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। इसके तहत अगले एक दो दिनों में बिहार में फिर जदयू और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) यानी एनडीए की सरकार बनने वाली है। नई सरकार का खाका लगभग तैयार हो गया है। इस बार भी मुख्यमंत्री का पद जदयू के पास ही रहेगा और मुखिया नीतीश कुमार ही होंगे। वहीं, डिप्टी सीएम पद भाजपा के पास रहेगा, लेकिन भाजपा ने अब तक तय नहीं किया है कि किसे डिप्टी सीएम बनाया जाना है।

भाजपा सूत्रों के अनुसार गुरुवार देर रात दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बिहार के नेताओं की बैठक में यह संदेश दे दिया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के नाम पर सहमति की जानकारी दी गई। आलाकमान ने बिहार भाजपा के नेताओं को दो टूक बता दिया कि वे प्रदेश में होने वाले बदलाव के लिए तैयार रहें। भाजपा एक बार फिर 2020 की तरह ही जेडीयू के साथ सरकार बनाने जा रही है। आलाकमान ने राज्य इकाई के नेताओं की राय भी जानी।

प्रदेश भाजपा के सभी नेताओं ने आलाकमान के फैसले पर जताई सहमति

सूत्रों की मानें तो बिहार भाजपा के किसी भी नेता ने आलाकमान के फैसले पर सवाल नहीं उठाया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित सभी नेताओं ने आलाकमान के फैसले पर अपनी सहमति जताई। हालांकि, नड्डा और शाह की बैठक में इस पर कोई चर्चा नहीं हुई कि उप मुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा। पिछली बार उप मुख्यमंत्री रहे तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के अलावा इस बार भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी का नाम भी डिप्टी सीएम के तौर पर तेजी से उभर रहा है। हालांकि अंतिम निर्णय आलाकमान को ही करना है।

शनिवार को होगी बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

इस बीच दिल्ली गए बिहार के सभी नेता वापस पटना आ गए हैं और पार्टी आलाकमान का संदेश पार्टीजनों तक पहुंचाने के लिए शनिवार को बिहार भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है। पार्टी ने सभी विधायकों को बिहार से बाहर नहीं जाने को कहा है ताकि जरूरत पड़ने पर सभी को चंद घंटे में ही पटना बुलाया जा सके। साथ ही बैठक कर विधायकों समेत प्रमुख नेताओं को पार्टी के निर्णय की जानकारी दी जा सके।

बैठक में सभी विधायक, सांसद एवं एमएलसी भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी करेंगे। पार्टी की ओर से इस बैठक का एजेंडा सार्वजनिक नहीं किया गया है। लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार भाजपा के सभी विधायकों और नेताओं को जेडीयू के साथ सरकार के गठन का निर्देश दिया जाएगा।

Exit mobile version