Site icon Revoi.in

पाकिस्तान को झटका – आईसीसी व बीसीसीआई ने विश्व कप में 2 मैचों के आयोजन स्थल बदलने की मांग खारिज की

Social Share

मुंबई, 21 जून। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अक्टूबर-नवम्बर में भारत में प्रस्तावित एकदिवसीय विश्व कप के दो मैचों के आयोजन स्थल बदलने की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की मांग खारिज कर दी है। क्रिकेट वेबसाइट ‘क्रिकबज’ की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई और आईसीसी ने मंगलवार को एक बैठक के बाद पीसीबी आवेदन को खारिज करने का फैसला लिया और इस संयुक्त फैसले की पीसीबी को जानकारी भी दी जा चुकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीसीबी ने चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ और बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रस्तावित मैचों के आयोजन स्थल बदलने की मांग की थी। आईसीसी और बीसीसीआई ने पीसीबी को दिए गए संदेश में कहा है कि उनके पास इस समय आयोजन स्थल बदलने का कोई कारण नहीं है। आईसीसी प्रतियोगिताओं में आयोजन स्थल सुरक्षा कारणों से बदला जा सकता है, हालांकि पाकिस्तान ने अपने आवेदन में कोई कारण स्पष्ट नहीं किया था।

उल्लेखनीय है कि 2016 में भारत-पाकिस्तान टी20 विश्व कप मैच को सुरक्षा कारणों से धर्मशाला से कोलकाता स्थानांतरित करना पड़ा था। पाकिस्तान के लिए चेन्नई और बेंगलुरु सबसे सुरक्षित विकल्प माने जाते हैं। पीसीबी के पूर्व प्रमुख नजम सेठी ने अहमदाबाद में भारत से खेलने को लेकर भी चिंता जताई थी, लेकिन उस अनुरोध पर भी विचार नहीं किया गया।

स्मरण रहे कि बीसीसीआई और आईसीसी ने अब तक एकदिवसीय विश्व कप के सम्पूर्ण कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है। बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान विश्व कप के वृहद कार्यक्रम की घोषणा कर दी जाएगी।