Site icon hindi.revoi.in

ब्लूमबर्ग इंडेक्स : मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 24 घंटे के भीतर 4.79 अरब डॉलर की बढ़ोतरी

Social Share

नई दिल्ली, 29 मई। एशिया के सर्वाधिक धनी उद्योगपति मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 24 घंटे के भीतर 4.79 अरब डॉलर यानी लगभग 34,676 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अमेरिकी कम्पनी ब्लूमबर्ग बिलियनायर्स इंडेक्स द्वारा शुक्रवार को न्यूयॉर्क में शेयर कारोबार बंद होने के बाद जारी नवीनतम आंकड़े यही संकेत दे रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धनकुबेर मुकेश अंबानी की नेटवर्थ की यह दैनिक बढ़ोतरी इसलिए दर्ज की गई कि उनकी कम्पनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को लगभग छह फीसदी उछल गए। रिलायंस का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में 6.01 फीसदी चढ़कर 2,094.80 रुपये पर बंद हुआ जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में यह 5.90 फीसदी की तेजी के साथ 2,094.90 रुपये पर थमा।

इसके साथ ही मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 81 अरब डॉलर पहुंच गई है। वह दुनिया के अमीरों की सूची में 13वें स्थान पर बने हुए हैं और एशिया में पहले से ही नंबर एक पोजीशन पर काबिज हैं।

इस बीच रिलायंस के शेयरों में तेजी की वजह ब्रोकरेज फर्म जेफ्रीज की एक रिपोर्ट बताई जा रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस के पेट्रोकेमिकल कारोबार का एबिटा 50 फीसदी तक बढ़ सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि कंपनी के पेट्रोकेमिकल कारोबार का प्रदर्शन बहुत शानदार है। इससे चालू वित्त वर्ष में कंपनी के ओटूसी बिजनेस में हिस्सेदारी बिक्री की संभावना बढ़ जाएगी। इससे निफ्टी में आरआईएल के शेयरों के प्रदर्शन में भी सुधार आएगा।

रिलायंस का शेयर 16 सितम्बर, 2020 को 2,369 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। तब रिलायंस का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था। इसके साथ ही अंबानी की नेटवर्थ 90 अरब डॉलर पहुंच गई थी और वह दुनिया के अमीरों की सूची में चौथे स्थान पर जा पहुंचे थे। लेकिन इसके बाद कम्पनी के शेयरों में गिरावट से अंबानी शीर्ष 10 से बाहर हो गए थे। इस वर्ष उनकी नेटवर्थ में अब तक 4.30 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

फिलहाल भारत के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी एक हफ्ते के अंदर ही एक बार फिर चीन के झांग शैनशैन के मुकाबले एशिया में तीसरे स्थान पर पिछड़ गए हैं। शैनशैन 71.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एशिया में दूसरे स्थान पर हैं जबकि अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की मौजूदा सकल संपत्ति 68.2 अरब डॉलर है। शैनशैन दुनिया में 14वें व अडानी 15वें स्थान पर बने हुए हैं।

गौतम अडानी के पिछड़ने की खास वजह यह रही कि शुक्रवार को अडानी ग्रुप की छह लिस्टेड कम्पनियों में से चार के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। इससे अडानी की नेटवर्थ में 10.4 करोड़ डॉलर की कमी आई। वैसे इस वर्ष कुल कमाई के मामले में वह दुनिया के कई अमीरों पर अब तक भारी रहे हैं। इस वर्ष उनकी नेटवर्थ में अब तक 34.4 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।

Exit mobile version