Site icon hindi.revoi.in

बिहार : नालंदा में सीएम नीतीश कुमार की जनसभा के पास धमाका, युवक गिरफ्तार

Bihar, Oct 24 (ANI): Bihar chief minister Nitish Kumar addresses a gathering during an election rally in Begusarai district on Saturday. (ANI Photo)

Social Share

नालंदा, 12 अप्रैल। बिहार के नालंदा जिले में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा के पास बम फेंकने की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पिछले ही पखवारे सीएम नीतीश कुमार के ऊपर एक कार्यक्रम में भी हमला किया गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोजन के दौरान सीएम नीतीश कुमार लोगों से मिल रहे थे, तभी एक युवक ने अचानक धमाका कर दिया। पता चला कि यह पटाखा बम था, जो सीएम नीतीश कुमार से महज 15 से 18 फीट की दूरी पर फूटा। धमाके के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। फिलहाल पुलिस ने त्वरित काररवाई करते हुए एक आरोपित को दबोच लिया। गनीमत रही कि धमाके में कोई भी घायल नहीं हुआ।

पंडाल में बनाए गए मंच के पीछे युवक ने फेंका पटाखा

बताया जाता है कि पंडाल में बनाए गए मंच के पीछे अचानक धमाका हुआ। मंच को कपड़े से सुसज्जित किया गया था। ऐसे में अंदर रहे सीएम नीतीश समेत अन्य को सिर्फ आवाज सुनाई दी। लेकिन तेज आवाज होने के बाद भगदड़ मच गई। आरोपित इस्लामपुर प्रखंड के सत्यारगंज गांव का रहने वाला है, जिसे पुलिस ने पटाखा फेंकते देखा था। इसी आधार पर उसे दबोचा गया।

27 मार्च को बख्तियारपुर में युवक ने नीतीश पर किया था हमला

इससे पहले गत 27 मार्च को सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले पटना के बाहरी इलाके बख्तियारपुर में उनपर एक युवक ने पीछे से हमला कर दिया था। जैसे ही युवक ने हमला किया, सुरक्षा गार्डों ने उसे पकड़ लिया था। सीएम पर यह हमला उस वक्त हुआ था, जब वह एक स्थानीय अस्पताल के परिसर में राज्य के एक स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र याजी की प्रतिमा के समक्ष उन्हें श्रद्धांजलि देने जा रहे थे।

Exit mobile version