Site icon hindi.revoi.in

लोकसभा चुनाव : भाजपा की तीसरी लिस्ट जारी, तमिलनाडु के 9 प्रत्याशियों में अन्नामलाई से लेकर सुंदरराजन तक

Social Share

नई दिल्ली, 21 मार्च। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर गुरुवार को अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में तमिलनाडु की नौ सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इसमें तमिलनाडु भाजपा चीफ के. अन्नामलाई से लेकर दो दिन पहले तेलंगाना के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने वालीं तमिलिसाई सुंदरराजन तक शामिल हैं।

के. अन्नामलाई को कोयंबटूर लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है जबकि सुंदरराजन को चेन्नै साउथ से उम्मीदवार घोषित किया गया है। दिलचस्प यह है कि राज्यपाल के पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद सुंदरराजन बुधवार को ही भाजपा में शामिल हुई थीं। उन्होंने 2019 में भाजपा से इस्तीफा देकर तेलंगाना के राज्यपाल के रूप में कामकाज संभाला था। उन्हें 2021 में पुडुचेरी की उप राज्यपाल नियुक्त किया गया था।

अन्य उम्मीदवारों में ये दिग्गज शामिल

भाजपा ने मध्य चेन्नै सीट से वीपी सेलवम, वेलोर से एसी षणमुगम, कृष्णागिरी से सी. नरसिम्हन, पेराम्बलूर से टीआर पारिवेंदर और तूतीकोरिन (तूतुकुड़ी) से नैनार नागेंद्रन को उम्मीदवार बनाया है। वहीं केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन को नीलगिरी से टिकट दिया गया है।

इससे पहले की दो लिस्ट जारी कर चुकी है भाजपा

भाजपा इससे पहले दो लिस्ट जारी कर चुकी है। पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों को टिकट दिया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई नाम शामिल थे। वहीं दूसरी लिस्ट में भाजपा ने 72 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे।

Exit mobile version