Site icon Revoi.in

पीएम मोदी पर निजी हमले को लेकर पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के खिलाफ भाजपा का हल्लाबोल

Social Share

नई दिल्ली, 16 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की विवादित टिप्पणी को लेकर भारत में आक्रोश फैल गया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने जहां भुट्टो के इस बयान को असभ्य करार दिया तो वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी भी की।

विदेश मंत्रालय ने असभ्य टिप्पणी के लिए पाकिस्तान की निंदा की

विदेश मंत्रालय (MEA) के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर ‘असभ्य टिप्पणी’ के लिए पाकिस्तान के मंत्री की निंदा की। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर की ‘होस्टिंग ओसामा बिन लादेन’ टिप्पणी के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला किया था।

दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के पास जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन

वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के पास पाकिस्तान के खिलाफ जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां लिए उन्होंने ‘पाकिस्तान है हाय’ और ‘बिलावल भुट्टो माफी मांगो’ के नारे लगाए। दिल्ली पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को पाक उच्चायोग की ओर मार्च करने से रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा दिए।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स तोड़ मार्च निकाला

हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स के पहले दौर को तोड़ दिया और उच्चायोग की ओर मार्च करना शुरू कर दिया। चाणक्यपुरी इलाके में लगाए गए बैरिकेड्स के माध्यम से पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को रोका। यहां वाटर कैनन भी लगाए गए थे। कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया।

उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में भुट्टो ने कहा था, ‘मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन मर चुका है, लेकिन गुजरात का कसाई रहता है और वह भारत का प्रधानमंत्री है। उसे (पीएम मोदी) प्रधानमंत्री बनने तक इस देश में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। ये आरएसएस के प्रधानमंत्री और आरएसएस के विदेश मंत्री हैं। आरएसएस क्या है? आरएसएस हिटलर के एसएस से प्रेरणा लेता है।’