Site icon Revoi.in

दिल्ली शराब घोटाले में भाजपा का ‘स्टिंग ऑपेरशन’, कहा- AAP को मिला मोटा माल

Social Share

नई दिल्ली, 5 सितंबर। दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर हमलावर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अब ‘स्टिंग ऑपरेशन’ बताते हुए एक वीडियो जारी किया है। बीजेपी ने इसके जरिए ‘आप’ पर मोटा माल कमीशन के जरिए लेने का आरोप लगाया है।

बीजेपी का दावा है कि सीबीआई की ओर से दर्ज किए गए केस में आरोपी नंबर 13 सनी मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह ने खुफिया कैमरे पर आप सरकार की ओर से कमीशन लिए जाने की बात कही है।

इस वीडियो में बीजेपी ने दावा किया है कि उसमें दिख रहे शख्स आबकारी मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए एफआईआर में 13 नंबर के आरोपी शनि मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह हैं। बीजेपी ने इस वीडियो के आधार पर आरोप लगाया कि दिल्ली में शराब नीति के जरिए दलाली कमाई गई।

पात्रा ने कहा- “आज इस प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से जो हम दिखाने वाले हैं, उसमें स्टिंग मास्टर का स्टिंग हो गया है। अरविंद केजरीवाल जी जब मुख्यमंत्री बने थें तब उन्होंने कहा था कि देखो जी अगर कोई भ्रष्टाचार करे तो आप उसका स्टिंग कर लेना, उसकी रिकॉडिंग कर लेना और हमें भेज देना, हम सच दिखा देंगे।”

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाते हुए संबित पात्रा ने कहा- सिसोदिया ने इस घोटाले में मोटा माल कमाया। शराब नीति को लेकर बीजेपी के इस आक्रामक हमले के दौरान पात्रा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने मोटा माल कमाया। संबित पात्रा ने कहा कि हमने पांच सवाल किए लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि AAP हमारे सवालों का जवाब दे।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा- हमने नई आबकारी नीति के संबंध में अरविंद केजरीवाल जी और मनीष सिसोदिया से पांच प्रश्न पूछे। हालांकि, सवालों के हमें जवाब नहीं मिले और इसलिए हम स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से उन्हें बेनकाब कर रहे हैं। पात्रा ने कहा कि केजरीवाल की पार्टी कट्टर भ्रष्टाचारी है।