नई दिल्ली, 17 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज संकल्प पत्र का पहला भाग जारी कर दिया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा, ‘हमारी सरकार आने पर दिल्ली में पहले से चल रही योजनाओं को बंद नहीं करेंगे, लेकिन उन योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को हम खत्म करेंगे।’
महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को हर माह 2500 रुपये
कांग्रेस व आम आदमी पार्टी की ही तरह भाजपा ने भी महिलाओं को हर माह महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपये देने का वादा किया है। इसके अलावा 500 रुपये घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने का एलान किया है। इतना ही नहीं होली-दिवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त मिलेगा। इसी क्रम में गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये एकमुश्त दिए जाएंगे और न्यूट्रीशन भी दिया जाएगा।
60-70 वर्ष आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को 2500 रुपये पेंशन
जेपी नड्डा ने बताया दिल्ली में भाजपा सरकार आने पर 60-70 वर्ष आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन 2000 से 2500 रुपये की जाएगी। 70 वर्ष से ज्यादा उम्र के नागरिकों, विधवाओं व दिव्यांगों को तीन हजार रुपये मिलेंगे। वहीं, ऐसे लोगों को पांच लाख रुपये दिल्ली सरकार की तरफ से एडिशनल कवर दिया जाएगा, कुल 10 लाख रुपये का कवर मिलेगा। 51 लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
दिल्ली के लोगों के लिए भाजपा का संकल्प…
स्वास्थ्य, सुरक्षा और गरीब कल्याण पहली प्राथमिकता। #BJPKeSankalp pic.twitter.com/YO5zBVyAqh
— BJP (@BJP4India) January 17, 2025
देखा जाए तो दिल्ली विधानसभा चुनाव में वादों की होड़ लगी है। चुनाव में महिला वोटरों का रुझान अपनी तरफ खींचने के लिए सभी पार्टियां प्रतिमाह महिलाओं को एक निश्चित राशि देने का वादा कर रही हैं। आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया है तो वहीं कांग्रेस ने 2500 रुपये देने का वादा किया है। अब भाजपा भी 2500 रुपये देने का वादा कर रही है।
स्कूल-कॉलेज के Students के लिए अरविंद केजरीवाल जी का बड़ा तोहफ़ा🙌
दिल्ली के छात्रों की बस यात्रा होगी मुफ़्त🚌
दिल्ली मेट्रो के किराए में मिलेगी 50% की छूट🚇 pic.twitter.com/qp8d4JvDUP
— AAP (@AamAadmiParty) January 17, 2025
AAP का नया वादा – छात्रों को बस में फ्री सफर, मेट्रो में 50% छूट
इसके अलावा दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने महिलाओं के लिए पहले बस की यात्रा फ्री की है। वहीं आज अरविंद केजरीवाल ने एलान किया कि यदि दिल्ली में फिर ‘आप’ की सरकार बनती है तो छात्रों के लिए बस यात्रा फ्री करेंगे। यानी कोई भी स्टूडेंट बस में फ्री सफर कर सकता है। वहीं, मेट्रो में भी स्टूडेंट को 50 प्रतिशत छूट मिलेगी।

