नई दिल्ली, 28 मई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा कोरोना की दूसरी लहर फैलने के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे जिम्मेदार ठहराए जाने के कुछ देर बाद ही भारतीय जनता पार्टी ने उनपर जवाबी हमला किया और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वैक्सिनेशन को लेकर विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि इस वर्ष के अंत तक देश में टीकाकरण अभियान पूरा कर लिया जाएगा।
प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को अपराह्न राहुल के हमलों का जवाब देते हुए कहा, “लोग उनकी नौटंकी को पहले ही नकार चुके हैं। जब हमारे वैज्ञानिकों ने कोवैक्सीन तैयार की, तब विपक्ष ने उसके बारे में अफवाह फैलानी शुरू की और उसे ‘मोदी वैक्सीन’ कहा। विपक्ष ने लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर संशय पैदा किया।”
गौरतलब है कि राहुल ने इसके पूर्व मीडिया कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली थी। उनका कहना था कि पीएम मोदी की नौटंकी के चलते कोरोना की दूसरी लहर देश में फैली। उन्होंने वैक्सिनेशन की धीमी रफ्तार के लिए केंद्र सरकार की गलत रणनीति और कुप्रबंधन को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने साथ ही यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश में कोरोना से मृतकों के झूठे आंकड़े पेश कर रही है।
फिलहाल वैक्सिनेशन की धीमी रफ्तार के मसले पर जावड़ेकर ने कहा, ‘स्वास्थ्य मंत्रालय पहले ही इस वर्ष दिसम्बर तक वैक्सिनेशन का रोडमैप सामने रख चुका है, जिसके तहत हम वर्ष के अंत तक 216 करोड़ वैक्सीन की डोज ले पाएंगे।’
जावड़ेकर ने कहा, “प्रधानमंत्री देश की जनता के साथ मिलकर कोविड का सामना कर रहे हैं, ऐसे समय में राहुल गांधी सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के लिए ‘नौटंकी’ शब्द का उपयोग करते हैं। यह देश और देश की जनता का अपमान है। ऐसे शब्दों का इस्तेमाल हम नहीं करेंगे क्योंकि उनकी नौटंकी जनता ने कब की बंद कर दी है।”
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘हमारा वैक्सिनेशन अभियान वर्ष के अंत तक पूरा हो जाएगा। भारत इस वक्त टीककरण के मामले में दुनिया में नंबर दो है। राहुल गांधी को कांग्रेसशासित राज्यों से पूछना चाहिए कि वो वैक्सीन को क्यों नहीं खरीद रहे हैं।’