Site icon hindi.revoi.in

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का नया नारा – ‘अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार’

Social Share

नई दिल्ली, 2 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है। इस क्रम में पार्टी ने आगामी आम चुनाव को लेकर नया नारा भी तय कर लिया है। मीडिया खबरों पर भरोसा करें तो भाजपा का नया नारा है – ‘अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार’।

संयोजक और सह-संयोजक भी तय

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक हुई, जिसमें पार्टी ने नया नारा गढ़ा है। इस बैठक में भाजपा ने लोकसभा और विधानसभा स्तर पर संयोजक और सह-संयोजक भी तय किए हैं।

सूत्रों की मानें तो जल्द ही देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा होगा। पीएम मोदी का दौरा 22 जनवरी के बाद से शुरू होगा। उसी दिन अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलाल का प्राण प्रतिष्ठा समारोह निर्धारित है।

जेपी नड्डा समेत कई नेता बैठक में शामिल हुए

2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हुई आज की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी महासचिव सुनील बंसल, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव और मनसुख मांडविया सहित भाजपा के कई नेता शामिल रहे।

इससे पहले भी भाजपा दे चुकी है आकर्षक नारे

गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में देश की सबसे बड़ी पार्टी ने ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’ का नारा दिया था। वहीं, वर्ष 2019 के आम चुनाव में ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ का नारा दिया था। दोनों ही लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में कामयाब रही थी।

Exit mobile version