Site icon hindi.revoi.in

भाजपा के डॉ. प्रेम कुमार सर्वसम्मति से चुने गए बिहार विधानसभा के अध्यक्ष

Social Share

पटना, 2 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ विधायक डॉ. प्रेम कुमार मंगलवार को निर्विरोध और सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा के अगले अध्यक्ष चुन लिए गए। चुनाव की औपचारिक घोषणा होते ही सदन में ‘हर हर महादेव’ और ‘जय श्री राम’ के नारे गूंज उठे।

मेरे लिए सरकार और विपक्ष दोनों समान रूप से महत्वपूर्ण होंगे

विधानसभा स्पीकर चुने जाने के बाद प्रेम कुमार ने अपने संबोधन की शुरुआत भगवद् गीता के श्लोक से की। उन्होंने कहा, ‘आप सभी ने सर्वसहमति से मुझे चुना, इसके लिए मैं आभारी हूं। अध्यक्ष के रूप में मेरा कर्तव्य होगा कि मैं सदन के नियमों का पालन करते हुए सभी सदस्यों के अधिकारों की रक्षा करूं। हमें यह सुनिश्चित करना है कि विचारों की विविधता के बीच संवाद को बढ़ावा मिले। हमें जनता की सेवा का अवसर मिला है। मेरे लिए सरकार और विपक्ष दोनों समान रूप से महत्वपूर्ण होंगे।’

सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई

चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव खुद प्रेम कुमार को अध्यक्ष की कुर्सी तक लेकर गए और उन्हें कुर्सी पर बैठाकर बधाई दी। सीएम नीतीश कुमार ने उनकी जीत पर पूरे सदन की तरफ से शुभकामनाएं दीं और सभी नवनिर्वाचित विधायकों को भी बधाई दी।

तेजस्वी यादव ने दी बधाई

तेजस्वी यादव ने डॉ. प्रेम कुमार को विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल और लालू प्रसाद यादव की ओर से भी उन्हें शुभकामनाएं हैं। तेजस्वी ने कहा कि प्रेम कुमार ज्ञान और मोक्ष की धरती से आते हैं, इसलिए उस धरती को भी नमन है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए अध्यक्ष सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों को साथ लेकर चलेंगे और अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए किसी को निराश नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष उनके साथ खड़ा है।

अनुभव, जीत और भरोसे का चेहरा

गया टाउन से लगातार नौवीं बार जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचे डॉ. प्रेम कुमार बिहार की राजनीति में एक मजबूत और भरोसेमंद चेहरा माने जाते हैं। 1990 से लगातार चुनाव जीतना किसी भी नेता के लिए बड़ी उपलब्धि है और इसी वजह से वे बिहार विधानसभा के सबसे अनुभवी विधायकों में शामिल हैं। 2025 में भी उन्होंने तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाई। यह जीत उनके ऊपर जनता के भरोसे और उनकी लोकप्रियता को और मजबूत करती है।

लंबा प्रशासनिक अनुभव

69 वर्षीय डॉ. प्रेम कुमार का प्रशासनिक अनुभव भी बेहद लंबा और प्रभावशाली रहा है। वह कई अहम विभागों का नेतृत्व कर चुके हैं — कृषि, पशुपालन, पर्यटन, सहकारिता, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण।

Exit mobile version