Site icon hindi.revoi.in

छपरा शराबकांड : संसद परिसर में भाजपा का प्रदर्शन, मृतकों के परिजनों को मुआवजा और सीएम नीतीश के इस्तीफे की मांग

Social Share

नई दिल्ली, 23 दिसम्बर। बिहार के छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर घमासान जारी है। इस क्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने शराबकांड में जान गंवाने वालों के परिजनों को मुआवजा व सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग को लेकर शुक्रवार को यहां संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि बिहार सरकार ने सारण जहरीली शराब त्रासदी में 38 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। हालांकि, इस आंकड़े को मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने चुनौती दी है और उसका दावा है कि इस शराबकांड में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

मुआवजा देना राज्य सरकार का नैतिक कर्तव्य : सुशील मोदी

भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा, ‘हम जहरीली शराब त्रासदी में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें मुआवजा देना राज्य सरकार का नैतिक कर्तव्य है।’

नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी लागू करने में विफल

सुशील मोदी ने राज्य में पुलिस और शराब माफिया के बीच सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी नीति पूरी तरह विफल रही है। नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी लागू करने में विफल रहे हैं। भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने भी कुछ इसी तरह की बात कही। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। वह मुख्यमंत्री के रूप में विफल रहे हैं।

संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन में भाजपा सांसद विवेक ठाकुर, राधा मोहन सिंह, सुशील सिंह, अशोक यादव और गोपालजी ठाकुर शामिल थे। इससे पहले पटना में भी भाजपा नेता लगातार शराबकांड के मामले को उठा रहे हैं। उनके निशाने पर सीएम नीतीश कुमार ही हैं।

Exit mobile version