Site icon Revoi.in

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार पक्की है: कमलनाथ

Social Share

भोपाल, 10 अक्टूबर, (PTI), कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मंगलवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार पक्की है क्योंकि मध्य प्रदेश की जनता ने शिवराज सिंह चौहान सरकार का असली चेहरा देख लिया है।

कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी को पहले आपस में तय कर लेना चाहिए कि वे इस चुनाव में कितने वोटों से हारेंगे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की हार पक्की है क्योंकि जनता अब उनका असली चेहरा जान गई है।

कमलनाथ ने कहा कि अब शिवराज सिंह चौहान की नकली झूठ बोलने वाली मशीनें बंद हो गई हैं और वे अब देखेंगे उनकी हार चुनाव में होगी। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि तीन दिसंबर को चुनाव के नतीजें आएंगे।

कमलनाथ ने कहा कि, “भारतीय जनता पार्टी खुद अपना तय करे कि कितने से चुनाव हारेगी। किसको उतारे इनका हारना तय है। मध्य प्रदेश के मतदाताओं ने इनकों अच्छी तरह से पहचान लिया है। अब शिवराज सिंह जी की घोषणा मशीन और झूठ की मशीन बंद हो गई है। अब ऐसा फ्यूज उठेगा कि ये देखते रह जाएंगे।”