Site icon hindi.revoi.in

भाजपा का पलटवार – ‘चीन के इतने करीब हैं राहुल गांधी कि उन्हें पता है..अब क्या होने वाला’

Social Share

नई दिल्ली, 16 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने भारत व चीन के बीच उपजे नए विवाद को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर को नसीहत दी है और कहा है कि भारत सरकार चीनी की ओर से की जा रही युद्ध की तैयारियों से बेखबर है।

राज्यवर्धन राठौर बोले – नाना जी सोते-सोते गंवा दिया था 37,000 वर्ग किमी क्षेत्र

भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी चीन के इतने करीब हो गए हैं कि उन्हें पता हैं, अब क्या होने वाला है। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी के नाना जी सो रहे थे और सोते-सोते उन्होंने भारत का 37,000 स्क्वायर किमी क्षेत्र गंवा दिया। उसके बाद राहुल को लगा कि चीन से मित्रता करनी चाहिए और अब मित्रता इतनी गहरी है कि चीन क्या करने वाला है, ये उन्हें पता है।’

दरअसल, राहुल गांधी ने शुक्रवार को जयपुर में भाजपा पर चीन को लेकर चीजों को छिपाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘चीन पर सरकार चीजों को छिपाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इसे छिपाया नहीं जा सकता। हिन्दुस्तान की सरकार सोई हुई है। सरकार इस बात को सुनना नहीं चाहती है। चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है। हमारे विदेश मंत्री को अपनी समझ गहरी करनी चाहिए।’

‘RGF को चीन से 135 करोड़ का मिला चंदा

राज्यवर्धन राठौर ने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से 135 करोड़ रुपये का चंदा मिला। दरअसल, केंद्र सरकार ने बीते मंगलवार को लोकसभा को बताया था कि RGF और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट का लाइसेंस रद कर दिया गया है। साथ ही इन्हें फिर से लाइसेंस जारी करने का कोई विचार नहीं है। यह काररवाई पंजीकरण की शर्तों का उल्लंघन करने के कारण विदेशी अभिदाय विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के तहत हुई है।

तवांग में 9 दिसम्बर को हुई थी झड़प

गौरतलब है कि भारतीय सेना ने सोमवार को बताया था कि भारतीय और चीनी सैनिकों की तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के निकट एक स्थान पर गत नौ दिसम्बर को झड़प हुई, जिसमें दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल हो गए। पूर्वी लद्दाख में दोनों पक्षों के बीच 30 महीने से अधिक समय से जारी सीमा गतिरोध के बीच गत शुक्रवार को इस संवेदनशील सेक्टर (तवांग) में एलएसी पर यांग्त्से के पास झड़प हुई थी। फिलहाल स्थिति अब पूर्ण नियंत्रण में है।

Exit mobile version