Site icon hindi.revoi.in

भाजपा का आरोप- पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर कांग्रेस अपनाती है नरम रवैया

Social Share

नई दिल्ली, 10 मई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर की टिप्पणियों का हवाला देते हुए कांग्रेस की कड़ी आलोचना की और विपक्षी पार्टी पर पाकिस्तान तथा उसकी धरती से पनपने वाले आतंकवाद के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया।

सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में अय्यर यह कहते सुने जा सकते हैं कि भारत को पाकिस्तान का उचित सम्मान करना चाहिए और उसके साथ बातचीत करनी चाहिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री को इस वीडियो में यह कहते भी सुना जा सकता है कि यदि भारत पड़ोसी देश को ठुकराता है तो वहां कोई पागल व्यक्ति परमाणु बम का इस्तेमाल कर सकता है।

इसे लेकर विवाद होने के बाद अय्यर ने कहा कि पाकिस्तान पर उनकी टिप्पणी से संबंधित जिस वीडियो को सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है, वह पुराना है और उसे इसलिए खोजकर लाया गया है क्योंकि लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार अभियान ‘लड़खड़ा’ रहा है।

कांग्रेस नेता ने एक बयान में कहा, ‘‘मैंने जो स्वेटर पहना है (वीडियो में) उसी से स्पष्ट है कि मेरी यह टिप्पणियां कई माह पहले सर्दी के मौसम की हैं। भाजपा का लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान लड़खड़ा रहा है इसलिए इसे अब खोज कर लाया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इच्छुक व्यक्ति कृपया पिछले साल जगरनॉट द्वारा जारी मेरी दो पुस्तकें ‘मेमॉयर्स ऑफ ए मेवरिक’ और ‘द राजीव आई नीउ’ के प्रासंगिक अंश पढ़ सकते हैं…।’’

लोकसभा चुनावों के बीच विपक्षी दल को घेरने की कोशिश करते हुए भाजपा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला करने के लिए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को मैदान में उतारा। उन्होंने कहा कि अय्यर चाहते हैं कि भारत, पाकिस्तान से डरे और उसे सम्मान दे। उन्होंने कहा कि ‘नया भारत’ किसी से नहीं डरता है।

उन्होंने दावा किया कि उनके बयान कांग्रेस के इरादों, नीतियों और विचारधारा की पोल खोलते हैं। चंद्रशेखर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस, पाकिस्तान और उसके आतंकवाद का रक्षक बन गई है।’’ भाजपा नेता ने अपनी बात रखने के लिए कांग्रेस के और नेताओं की हालिया टिप्पणियों का हवाला दिया।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा था कि आईपीएस अधिकारी हेमंत करकरे की हत्या आरएसएस से जुड़े एक पुलिसकर्मी ने की थी न कि पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब ने । उन्होंने कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पुंछ में हाल ही में हुई एक आतंकी घटना को खारिज कर दिया था जिसमें एक जवान शहीद हो गया था।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा था कि मुंबई आतंकवादी हमला आरएसएस की साजिश है। चंद्रशेखर ने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान के आतंकवाद के लिए माफी मांगने वाले की तरह काम करती है, बात करती है और व्यवहार करती है।

उन्होंने कहा कि जैसा कि कांग्रेस ने हाल में नस्लीय टिप्पणी करने वाले सैम पित्रोदा से किनारा कर लिया था, उसी प्रकार वह अय्यर से भी दूरी बना लेगी लेकिन यह स्पष्ट है कि उसके नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियों का तरीका एक जैसा है।

Exit mobile version