Site icon hindi.revoi.in

लोकसभा चुनाव : भाजपा की 7वीं लिस्ट जारी, निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को अमरावती से टिकट

Social Share

नई दिल्ली, 27 मार्च। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों की अपनी सातवीं लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची की खास बात यह है कि अमरावती से निर्दलीय सांसद रहीं तेजतर्रार नेत्री नवनीत राणा अब भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। वहीं कर्नाटक के चित्रदुर्ग (एससी) सीट से दोविंद करजोल को उम्मीदवार बनाया गया है।

हनुमान चालीसा पाठ को लेकर सुर्खियों में छा गई थीं नवनीत

नवनीत राणा ने 2019 में शिवसेना के आनंदराव अडसुल को हराकर एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी। भाजपा की समर्थक रहीं राणा वर्ष 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की चेतावनी के बाद सुर्खियों में छा गई थीं।

मुंबई पुलिस ने अप्रैल, 2022 में नवनीत राणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। उन्हें और उनके पति को उद्धव ठाकरे के निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की चेतावनी के बाद गिरफ्तार किया गया था। उन पर ‘विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने’ के आरोप लगे थे।

भाजपा अब तक कर चुकी है 407 उम्मीदवारों का एलान

सातवीं लिस्ट के साथ ही भाजपा ने अब तक अपने 407 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। इस दौरान पार्टी ने 101 सांसदों का टिकट काटा है।  पार्टी ने मंगलवार को तीन उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की थी। इंदु देवी जाटव को राजस्थान के करौली-धौलपुर सीट और कन्हैया लाल मीणा को दौसा लोकसभा से कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा के खिलाफ मैदान में उतारा गया है। इनके अलावा थौनाओजम बसंत कुमार सिंह को मणिपुर के इनर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

विधानसभा के लिए भी भाजपा ने उतारे उम्मीदवार

इस बीच आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही भाजपा को गठबंधन में 10 सीटें मिली हैं। पार्टी ने सभी 10 विधानसभा सीटों के लिए भी अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। वहीं हरियाणा के करनाल सीट पर मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद उपचुनाव होना है। इस सीट से सीएम नायब सिंह सैनी उपचुनाव लड़ेंगे।

Exit mobile version