Site icon hindi.revoi.in

यूपी निकाय चुनाव : भाजपा का 28 सूत्री संकल्प पत्र जारी, स्वच्छता पर रहेगा शहर की सरकार का जोर

Social Share

लखनऊ, 28 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी ने यूपी निकाय चुनाव के लिए शुक्रवार को संकल्प पत्र जारी कर दिया। 28 सूत्री संकल्प पत्र में बताया गया है कि शहर में उसकी सरकारें बनीं तो क्या-क्या किया जाएगा। भाजपा का विशेष जोर सफाई अभियान पर रहेगा। शहरों को स्वस्थ, स्वच्छ और हरियाली पर भाजपा ने जोर दिया है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा हर चुनाव में घोषणा पत्र के स्थान पर संकल्प पत्र जारी करती रही है। आज जारी संकल्प पत्र में 28 में से 27 बिंदुओं में उन बातों का जिक्र है, जो विभिन्न नगर निकायों में किए गए हैं या किए जा रहे हैं। 28वें संकल्प में बताया गया है कि सफाई को विशेष महत्व एवं स्वच्छ नगर-हरित नगर-स्वस्थ नगर बनाने का विशेष प्रयास किया जाएगा।

सपा और बसपा ने भी लगाई है वायदों की झड़ी

भाजपा से पहले सपा और बसपा ने भी अलग-अलग तरीकों से शहर की सरकार के लिए वायदों की झड़ी लगाई है। सपा का जोर मनरेगा की तर्ज पर शहर में रोजगार पर है तो वहीं बसपा ने हाउस टैक्स की मनमानी पर रोक और इसके बदलाव की बात कही गई है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की तरह यूपी में हाउस टैक्स हाफ वाटर टैक्स माफ का एलान किया है।

दो चरणों में 4 व 11 मई को होनी है वोटिंग

गौरतलब है कि यूपी में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के लिए दो चरणों में चार और 11 मई को वोटिंग होनी है। फिलहाल 17 नगर निगमों में से 14 पर भाजपा का कब्जा है। दो नगर निगम में बसपा काबिज है। एक नगर निगम शाहजहांपुर में पहली बार मेयर का चुनाव होने जा रहा है। भाजपा ने सभी निकायों में जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।

सीएम योगी के साथ ही दोनों डिप्टी सीएम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से लेकर सभी मंत्रियों ने पार्टी के प्रत्याशियों के लिए पूरा जोर लगा दिया है। सीएम योगी खुद ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं। वह हर दिन तीन से चार जिलों में जाकर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करने के साथ ही विपक्ष पर हमले कर रहे हैं।

28 सूत्री संकल्प पत्र की मुख्य बातें

  1. अमृत मिशन के अंतर्गत मुख्य शहरों में हर घर नल से जल के साथ सीवर कनेक्शन, पार्कों का रखरखाव एवं स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जा रही है।
  2. पीएम आवास योजना के अंतर्गत केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गरीब व जरूरतमंद परिवारों को आवास दिए जा रहे हैं।
  3. स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत स्मार्ट शहरों में सबसे अधिक जरूरत की वस्तुओं, इंटीग्रेटेड व्यवस्था और जीवन को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है।
  4. प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत रेहड़ी व पटरी (स्ट्रीट वेंडर्स) वालों को वित्तीय सहायता दी जा रही है।
  5. अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति से प्रदेश अपराध-अपराधी मुक्त हो रहा है।
  6. मुफ्त बिजली कनेक्शन के अंतर्गत बीपीएल कार्डधारकों को लाभ मिल रहा है। शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है।
  7. स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रदेश के सभी जनपदों में मेडिकल कॉलेजों, जिला चिकित्सालयों को अपग्रेड कर अत्याधुनिक सुविधायें दी जा रही हैं। पीएम आयुष्मान योजना एवं जन औषधि केंद्र से जनता लाभान्वित हो रही है।
  8. यातायात के लिए मेट्रो का विस्तार एवं अंतरजनपदीय नई बसें तथा इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है।
  9. शैक्षिक उन्नयन के तहत सभी जनपदों में सरकारी विद्यालयों के आधुनिकीकरण के साथ छात्र/छात्राओं को पोषणयुक्त आहार, पुस्तकें एवं ड्रेस दी जा रही हैं।
  10. महिला सुरक्षा के लिए पुलिस में महिला आरक्षियों की तैनाती एवं पिक बूथ की स्थापना तथा तत्काल रिस्पॉन्स के लिए महिला आरक्षियों को स्कूटी दी गई हैं। मुख्य सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं तथा एंटी रोमियो स्क्वाड कार्य कर रहा है।
  11. किसानों को आर्थिक सम्बल प्रदान करने के लिए किसान सम्मान निधि दी जा रही है। प्राकृतिक आपदा से पीड़ित किसानों को तत्काल आर्थिक सहायता दी जा रही है।
  12. शहरी क्षेत्रों में खुले में कचरा निस्तारण डिपो बंद हो रहे हैं तथा कचरा निस्तारण की वैकल्पिक योजना तैयार की गई है।
  13. बारिश में पानी भरने वाले इलाकों में प्राथमिकता से पानी निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम बनाया जा रहा है।
  14. पेयजल की उत्तम व्यवस्था के साथ सड़कें व सीवेज सिस्टम बेहतर बनाया जा रहा है।
  15. निःशुल्क सामुदायिक शौचालय व महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की व्यवस्था की गई है।
  16. शहरी इलाकों में मोबाइल ट्रांसफार्मर की उपलब्धता बढ़ाई गई है।
  17. शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे के अंदर खराब लाइट्स को ठीक कराने एवं बदलने की योजना लागू हो गई है।
  18. शहरी निकायों में बच्चों के लिये साइंस पार्कों का निर्माण किया जा रहा है।
  19. बड़े शहरों के मध्य भागों में मल्टीलेवल पार्किंग प्लाजा निर्माण व मध्यम श्रेणी के शहरों में भी मल्टीलेवल पार्किंग व्यवस्था की जा रही है।
  20. शहर के मुख्य पार्कों में नागरिक संवाद को बढ़ावा देने के लिए पुस्तकालयों का निर्माण हो रहा है।
  21. सफाई कर्मियों द्वारा सीवर टैंक सफाई मशीनों से कराई जा रही है।
  22. सभी शहरों से निकलने वाली नदियों के दोनों ओर सुंदरीकरण एवं घाटों का निर्माण तथा गंदे नालों के पानी का ट्रीटमेंट प्लांट द्वारा सफाई।
  23. सभी निकाय आदर्श बनें, इसके लिए प्रतिस्पर्धी भावना को आगे बढ़ाकर दीनदयाल आदर्श निकाय पुरस्कार के साथ विकास के लिए अतिरिक्त बजट दिया जाएगा।
  24. अंत्येष्टि स्थलों का सौंदर्यीकरण एवं अन्य अवस्थापना का विकास किया रहा है।
  25. साप्ताहिक हाट-बाजारों के लिए स्थायी स्थान के साथ असंगठित दुकानदारों व स्ट्रीट वेंडर्स के लिए फुटपाथ पर अतिरिक्त स्थान सुनिश्चित किया जा रहा है।
  26. सांस्कृतिक विरासतों के विकास कार्यों के तहत अमृत सरोवर योजनान्तर्गत प्राचीन तालाबों, पोखरों, मंदिरों के सरोवरों की सफाई एवं मुंदरीकरण किया जा रहा है।
  27. प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है।
  28. सफाई को विशेष महत्व एवं स्वच्छ नगर-हरित नगर-स्वस्थ नगर बनाने का विशेष प्रयास।
Exit mobile version